नई दिल्ली, हाल ही में भारत की सत्तासीन पार्टी भाजपा द्वारा अपने दो कार्यकर्ताओं को सांप्रदायिक रूप से विवादास्पद बयान देने के लिए सस्पेंड किया गया. इस एक कदम ने पूरी दुनिया को भारत पर टिप्पणी करने पर मजबूर कर दिया है. जहां बीते दिनों कतर और कई मुस्लिम खाड़ी देशों ने नूपुर शर्मा और […]
नई दिल्ली, हाल ही में भारत की सत्तासीन पार्टी भाजपा द्वारा अपने दो कार्यकर्ताओं को सांप्रदायिक रूप से विवादास्पद बयान देने के लिए सस्पेंड किया गया. इस एक कदम ने पूरी दुनिया को भारत पर टिप्पणी करने पर मजबूर कर दिया है. जहां बीते दिनों कतर और कई मुस्लिम खाड़ी देशों ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार के निलंबन को सराहा था वहीं भारत के पड़ोसी देश ने इस मामले में भारत की धर्मनिरपेक्षता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
I condemn in strongest possible words hurtful comments of India's BJP leader about our beloved Prophet (PBUH). Have said it repeatedly India under Modi is trampling religious freedoms & persecuting Muslims. World should take note & severely reprimand India. Our love for the >
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 5, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ द्वारा भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और मुसलमानों पर अत्याचार के संबंध में एक ट्वीट किया गया था. इसमें शरीफ़ ने भारत में धार्मिक आज़ादी को लेकर सवाल करते हुए लिखा, ”हमारे प्यारे पैंगबर को लेकर भारत की सत्तासीन पार्टी भाजपा के नेता द्वारा आहत करने वाले बयानों की मैं हर संभव शब्दों में निंदा करता हूं. हमने बार-बार कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी धार्मिक स्वतंत्रता को कुचल रहा है जहां मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस ओर दुनिया को ध्यान देना चाहिए और इस संबंध में भारत को कड़ी फटकार भी लगानी चाहिए.” उन्होंने कहा, ”पैगंबर के लिए हम सभी मुसलामानों का प्यार सर्वोपरी है जहां हम पैगंबर के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर सकते हैं.”
Our response to media queries regarding tweet by the Pakistani Prime Minister and statement by its Ministry of Foreign Affairs:https://t.co/bTcrX0WH4X pic.twitter.com/IfR4YdFnsO
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 6, 2022
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ के इस ट्वीट का जवाब दिया है. उन्होंने भी अपने एक ट्वीट में लिखा ”हमने पाकिस्तान के बयानों को संज्ञान में लिया है. लगातार अल्पसंख्यकों के अधिकारों का उल्लंघन करने वाला देश आज दूसरे देशों में अल्पसंख्यकों के हो रहे व्यवहार को लेकर बयान दे रहा है. यह अनुचित है. दुनिया देखती रही है कि किस तरह पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और अहमदियां का उत्पीड़न किया जा रहा है.” आगे उन्होंने इस जवाबी ट्वीट में लिखा, “भारत सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है. भारत जहां पाकिस्तान से अलग है. हमारे यहां कट्टरपंथियों की तारीफ़ नहीं होती और न ही उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं.”
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस