इस्लामाबादः पाकिस्तान किसी भी सूरत में आतंक का साथ नहीं छोड़ सकता. इसकी ताजा तस्वीर इस बात की गवाह है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वैसे तो सत्ता में आने के बाद से ही आतंक के खात्मे की बात कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार में मंत्री नूर-उल-हक कादरी रविवार को एक कार्यक्रम में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई दिए. आतंकी हाफिज सईद ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी.
ऊपर दी हुई तस्वीर में गोल घेरे में इमरान सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री नूर-उल-हक कादरी बैठे हुए हैं. बीच में आतंकी हाफिज सईद बैठा है. यह कार्यक्रम ‘दिफा-ए-पाकिस्तान’ काउंसिल ने आयोजित किया था. यह काउंसिल पाकिस्तान के 40 राजनीतिक दलों का एक ग्रुप है. ‘पाकिस्तान की रक्षा’ इस कार्यक्रम का विषय था. बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हाफिज सईद ने भी कार्यक्रम में भाषण दिया.
मंच पर बैठे लोगों के पीछे जो बैनर लगा है उससे साफ जाहिर होता है कि कार्यक्रम में कश्मीर पर भी चर्चा हुई. कश्मीर मामले को इसमें चुनौती के रूप में रखा गया था. आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने मंच से अपनी बात रखी. सोशल मीडिया पर हाफिज सईद के साथ बैठे इमरान खान के मंत्री की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
बताते चलें कि पाकिस्तान की नई इमरान खान सरकार के रवैये की वजह से कुछ समय पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका में होने वाली विदेश मंत्री स्तर की बातचीत रद्द कर दी थी. पाकिस्तान इससे बुरी तरह बौखला गया था और पाक पीएम इमरान खान ने भारत सरकार पर जमकर निशाना साधा था. आतंक की दिशा में आगे बढ़ रहे पाकिस्तान ने हाल ही में आतंकी बुरहान वानी के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…