Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan PM Imran Khan India Air Strike Highlights: पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने की भारत के साथ बातचीत की पेशकश, बोले- जंग कोई हल नहीं

Pakistan PM Imran Khan India Air Strike Highlights: पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने की भारत के साथ बातचीत की पेशकश, बोले- जंग कोई हल नहीं

PM Imran Khan on Pakistan Air Force Violates LoC India Airspace: पाकिस्तान बुधवार सुबह भारत की सीमा में घुसा और बमबारी की. पाकिस्तानी विमानों को भारतीय वायु सेना ने खदेड़ दिया. इस दौरान पाकिस्तान का एक विमान एफ-16 गिराया गया. जिसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के साथ बातचीत पेशकश की है. पाकिस्तान पीएम ने कहा है कि जंग कोई हल नहीं है, हम पुलवामा जांच के लिए तैयार हैं.

Advertisement
pm imran khan
  • February 27, 2019 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है. इमरान खान ने कहा कि जो माहौल एक दिन से बना हुआ है, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमने भारत से जांच का वादा किया था. पिछले 10 सालों से पाकिस्तान भी आतंकवाद से लड़ाई कर रहा है. इमरान खान ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि अगर भारत को जांच चाहता है तो हम पूरी तरह तैयार हैं.

इमरान खान ने आगे कहा कि भारत ने बुधवार सुबह एक्शन लिया, उस समय हमें पता ही नहीं चला था कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है. आज हमने भारत को कोई जवाब नहीं दिया बल्कि अपनी ताकत दिखाई. अगर भारत हमारी सीमा में घुस सकता है तो हम भी भारत में घुस सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच जंग हो गई तो उसे रोकना न मेरे हाथ में होगा ना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में. इसलिए मैं फिर से कहता हूं कि पाकिस्तान पुलवामा मामले में जांच के लिए तैयार है.

पुलवामा आतंकी हमले के बदले में भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला उठा है. बुधवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना के 3 विमान एलओसी क्रोस करते हुए भारतीय सीमा में घुस गए. हालांकि भारतीय वायु सेना को देखकर वे भाग निकले. इस दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया. हालांकि इस दौरान हमारा मिराज 21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया और हमारा एक पायलट भीा गायब है.

यहां पढ़ें Pakistan PM Imran Khan India Air Strike LIVE Updates:

Tags

Advertisement