Imran Khan Attacks India,Imran Khan Ne Saadha Nishana: कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया के शक्तिशाली देश अपने व्यापारिक हितों के कारण चुप रहते हैं. इमरान खान ने इंडियन कौंसुल जनरल संदीप चक्रवर्ती के बयान पर निशाना साधते हुए यह ट्वीट किया है. दरअसल संदीप चक्रवर्ती ने न्यू यॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि कशमीर में इजराइल मॉडल पर काम किया जाएगा और इसके जरिए कश्मीर में हिदू आबादी वापस लाई जाएगी. इस पर इमरान खान ने निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और दुनिया के शक्तिशाली देश चुप हैं.
नई दिल्ली. Pakistan PM Imran Khan Attacks India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान का रोना बना हुआ है. अंग्रेजी अखबार मिडिल ईस्ट आई की एक खबर को रीट्वीट करते हुए इमरान खान ने भारत सरकार पर निशाना साधा है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 100 दिनों कश्मीरी नागरिकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन दुनिया के शक्तिशाली देश अपने व्यापारिक हितों के कारण चुप बैठे हुए हैं.
Shows the fascist mindset of the Indian govt's RSS ideology that has continued the siege of IOJK for over 100 days, subjecting Kashmiris to the worst violation of their human rights while the powerful countries remain silent bec of their trading interests. https://t.co/ESZiaVp563
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 27, 2019
https://twitter.com/iJainPratik/status/1199541791504027652
क्या कहा था संदीप चक्रवर्ती ने
कार्यक्रम में संदीप चक्रवर्ती ने कश्मीरी हिंदुओं और भारतीय नागरिकों को बताया कि भारत कश्मीर में हिंदू आबादी की वापसी के लिए इजरायल मॉडल को फॉलो करेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और शरणार्थियों को वापस जाने की अनुमति देगा. हमारे पास पहले से ही दुनिया में एक मॉडल (इजरायली मॉडल) है. मुझे नहीं पता कि हम इसका पालन क्यों नहीं करते हैं. यह मध्य पूर्व में हुआ है. अगर इजरायल के लोग इसे कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं.
https://www.facebook.com/vivekagnihotri/videos/10157701546301753/
https://twitter.com/darbar_Aditya9/status/1199542424458031106
पहले भी अलाप चुके हैं कश्मीर राग
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान भी इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर बात की थी और कश्मीर के मौजूदा हालात से डोनाल्ड ट्रंप को अवगत कराया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों को लेकर बातचीत हुई. व्हाइट हाउस बयान में कश्मीर मुद्दे का जिक्र तक नहीं किया गया था.
https://twitter.com/ReddeROCKS/status/1199555657143205893
‘कश्मीर पर मध्यस्थता की जरूरत नहीं’
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. लेकिन भारत ने अपना इरादा साफ कर दिया था. भारत का दो टूक कहना है कि कश्मीर का मुद्दा द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान के बीच ही कश्मीर के मुद्दे को सुलझाया जाएगा. इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.