नई दिल्ली. Pakistan PM Imran Khan Attacks India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान का रोना बना हुआ है. अंग्रेजी अखबार मिडिल ईस्ट आई की एक खबर को रीट्वीट करते हुए इमरान खान ने भारत सरकार पर निशाना साधा है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 100 दिनों कश्मीरी नागरिकों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन दुनिया के शक्तिशाली देश अपने व्यापारिक हितों के कारण चुप बैठे हुए हैं.
क्या कहा था संदीप चक्रवर्ती ने
कार्यक्रम में संदीप चक्रवर्ती ने कश्मीरी हिंदुओं और भारतीय नागरिकों को बताया कि भारत कश्मीर में हिंदू आबादी की वापसी के लिए इजरायल मॉडल को फॉलो करेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और शरणार्थियों को वापस जाने की अनुमति देगा. हमारे पास पहले से ही दुनिया में एक मॉडल (इजरायली मॉडल) है. मुझे नहीं पता कि हम इसका पालन क्यों नहीं करते हैं. यह मध्य पूर्व में हुआ है. अगर इजरायल के लोग इसे कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं.
पहले भी अलाप चुके हैं कश्मीर राग
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी. बातचीत के दौरान भी इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर बात की थी और कश्मीर के मौजूदा हालात से डोनाल्ड ट्रंप को अवगत कराया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान को कोई तवज्जो नहीं दी. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार संबंधों को लेकर बातचीत हुई. व्हाइट हाउस बयान में कश्मीर मुद्दे का जिक्र तक नहीं किया गया था.
‘कश्मीर पर मध्यस्थता की जरूरत नहीं’
कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. लेकिन भारत ने अपना इरादा साफ कर दिया था. भारत का दो टूक कहना है कि कश्मीर का मुद्दा द्विपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान के बीच ही कश्मीर के मुद्दे को सुलझाया जाएगा. इस मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.
दिल्ली महिला सम्मान योजना की अब जांच होगी। इसके लिए खुद एलजी ने आदेश दिए…
जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा…
पहाड़ों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों…
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को फोन कर कहा है कि वे अपना…
अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके…
सिकंदर का टीजर जब शुरू होता है तो सलमान का पिछला हिस्सा दिखाई देता है।…