इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के उपाध्यक्ष और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री मरहूम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने पाक चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चीफ इमरान खान पर तीखा हमला बोला है. बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा कि इमरान खान के देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का चांस बिल्कुल जीरो हैं.
इमरान खान पर निशाना साधते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने का उनका चांस बिल्कुल शून्य है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की अवाम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ है. इस चुनाव में उनकी पार्टी भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी.
बताते चलें कि पाकिस्तान में आम चुनाव के अब 5 दिन शेष बचे हैं. 25 जुलाई को नेशनल असेंबली की 272 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 4 प्रांतीय विधानसभाओं के लिए भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे. यह पाकिस्तान में 13वें आम चुनाव हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं. 342 में से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होते हैं. 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का कार्यकाल 5 साल का होता है.
इस समय नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. पनामा पेपर में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए क्रमशः 10 साल और 7 साल कैद की सजा सुनाई है. नवाज शरीफ के भाई और PML-N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पार्टी की कमान संभाल रहे हैं.
पाकिस्तानः चुनावी रैली के दौरान अचानक गिरा मंच, बाल-बाल बचे नेता, सामने आया वीडियो
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…