Pakistan: PCB ने बर्खास्त की पूरी सेलेक्शन कमेटी, मोहम्मद हफीज या यूनिस खान बन सकते हैं अगले चीफ सेलेक्टर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि टीम के मुख्य सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक के पद […]

Advertisement
Pakistan: PCB ने बर्खास्त की पूरी सेलेक्शन कमेटी, मोहम्मद हफीज या यूनिस खान बन सकते हैं अगले चीफ सेलेक्टर

Manisha Singh

  • November 14, 2023 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि टीम के मुख्य सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक के पद से इस्तीफा देने के बाद अंतरिम चयनकर्ता समिति को नियुक्त किया गया था।

टीम के चीफ सेलेक्टर ने दिया था इस्तीफा

पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने हितों के टकराव का आरोप लगाने वाली खबर के सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पूर्व टेस्ट क्रिकेटर तौसीफ अहमद ने चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाली थी। चीफ सेलेक्टर के पद की रेस में फिलहाल यूनिस खान और मोहम्मद हफीज भी आगे हैं। माना जा रहा है कि यूनिस को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जानकारी हो कि यूनिस खान और मोहम्मद हफीज दोनों ही एक समय पर पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही सफल कप्तान साबित हुए हैं। 2009 में यूनिस की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी। वहीं हफीज़ 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं

यह भी पढ़ें: KEA Ban Head Cover: केइए ने परीक्षा में बैन किया हेड कवर, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी

इसके अलावा पूर्व पाक तेज गेंदबाज़ सोहेल तनवीर और पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज के भी सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनने की संभावना जताई जा रही है।

 

पीसीबी अध्यक्ष से मिले ये खिलाड़ी

सेलेक्शन कमेटी के बर्खास्त होने के बाद मंगलवार (14 नवंबर) को यूनिस खान, मोहम्मद हफीज़, सोहेल तनवीर और वहाब सिराज ने लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात की। इनके मुलाकात की तस्वीरें पीसीबी (PCB) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गईं।

Advertisement