नई दिल्ली. पाकिस्तान के संसद में कश्मीर मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है. पाकिस्तान में विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल प्रधानमंत्री इमरान खान आज पाकिस्तान संसद से गायब रहे. उनकी गैर मौजूदगी को लेकर विपक्ष ने उनपर निशाना साधा है. आज पाकिस्तान संसद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए संयुक्त सत्र होना था. इस सत्र में इमरान खान को शामिल होना था लेकिन वो मौजूद नहीं रहे. इसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच स्पीकर चेंबर से चले गए और इस कारण सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही रुक गई.
वहीं विपक्ष नेता मरियम नवाज ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आप ट्रंप-ट्रंप करते रह गए और मूर्ख बन गए. इमरान खान आप मध्यस्थता के जाल में फंस गए. आप भारत की योजना पकड़ने में नाकमयाब रहे. मरियम नवाज ने सवाल दागजे हुए कहा, इमरान खान बताए अमेरिका से कैसी मदद मांगी? उन्होंने कहा, यूएस से मध्यस्थता की बात सिर्फ धोखा थी. इमरान ने पाक, कश्मीरियों को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने इमरान खान पर हमला करते हुए कहा, इमरान खान की सरकार सिर्फ सरेंडर करना जानती है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले इमरान खान ने बयान दिया था कि भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के ऑफर को मान लेना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान के अमेरिका दौरे के बाद कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात की है. वहीं दूसरी ओर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला सा गया है.
पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर सीमा, एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फायरिंग हुई है. इसी के बाद भारत ने भी इसके जवाब में फायरिंग की है. वहीं आंतकियों ने भी जम्मू-कश्मीर सीमा से घुसने की कोशिश की है. भारतीय आर्मी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में आज सुबह 2.30 बजे 5 से 6 आतंकवादियों ने भारतीय सीमा के 500 अंदर घुसने की कोशिश की. इस दौरान फायरिंग में एक भारतीय जवान घायल हो गया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…