नई दिल्ली। पाकिस्तान में सत्ता परिर्वतन के बाद इस वक्त गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के समर्थक पिछले कई दिनों से आमने-सामने है। भारी विरोध प्रदर्शन और हिंसा की आग में पाकिस्तान इस समय झुलस रहा है। शहबाज सरकार के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने मोर्चा खोल दिया है। पीटीआई प्रमुख इमरान खान का आजादी मार्च नए चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार रात राजधानी इस्लामाबाद पहुंचा था। जिसमें हजारों की संख्या में उमड़े पीटीआई समर्थकों की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया। राजधानी में एंट्री से पहले ही इमरान समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी थी। जिसमें उन्होंने इस्लामाबाद के एक मेट्रो स्टेशन में भी आग लगा दी थी।
बता दें कि पाकिस्तान के कई शहरों में बुधवार को भारी हिंसा की तस्वीरें सामने आईं। हिंसा की लगभग सभी घटनाओं के पीछे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों का हाथ बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने कई पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ लाठीचार्ज भी किया। बताया जा रहा है कि फिलहाल राजधानी में सेना की तैनाती कर दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये सभी कार्यकर्ता पाकिस्तान में जल्दी आम चुनाव कराने की मांग को लेकर रजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद 25 मई को पीटीआई कार्यकर्ताओं ने राजधानी इस्लामाबाद में आजादी मार्च करने का ऐलान किया था। जिसमें भारी हिंसा देखने को मिली है। हजारों की संख्या में उमड़े पीटीआई समर्थकों ने राजधानी की सड़कों पर खूब कोहराम मचाया। इमरान समर्थकों ने इस मार्च के दौरान खूब हिंसा की और इस्लामाबाद के एक मेट्रो स्टेशन में भी आग लगा दी थी।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…