इस्लामाबाद/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च सम्मान मिलने से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी ने रविवार को अपना यूएई दौरा रद्द कर दिया है. यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने शनिवार को पीएम मोदी को वहां का सर्वोच्च अवार्ड ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से पुरस्कृत किया. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच यूएई के भारतीय प्रधानमंत्री को सम्मानित किए जाने से पाकिस्तान में नाराजगी है. पाक मीडिया ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी.
पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने अपना यूएई दौरा रद्द करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के फैसले से कश्मीरी मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. कश्मीरियों के साथ नाइंसाफी हुई है. इसी बीच यूएई ने अपना सर्वोच्च सम्मान मोदी को दिया है. इसका पाकिस्तान कड़ा विरोध करता है और इस समय उनका पाकिस्तान जाना कश्मीरियों के साथ अन्याय होगा.
दूसरी तरफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने साफ किया है कि पाकिस्तान और यूएई के बीच दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने कहा कि हमें जज्बाती होने की आदत है. यूएई ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. बड़ी संख्या में पाकिस्तान वहां काम करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अपनी तीन देशों की यात्रा पर हैं. शनिवार को यूएई से सम्मान लेने के बाद वे बहरीन गए. बहरीन की राजधानी मनामा में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री मोदी बहरीन से फिर फ्रांस लौटे. फ्रांस के बियारेट्ज में आयोजित हो रही जी-7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं.
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…