इस्लामाबाद. आतंकवाद के मुद्दे पर चारों ओर से आलोचनाएं झेल रहे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ ने कहा कि भारत दो मोर्चे वाले हालात पैदा कर रहा है और ये दोनों देशों के रिश्तों के लिए ठीक नहीं है. नसीर खान ने ये बयान जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल से मुलाकात के दौरान दिया. बता दें कि जर्मनी के विशेष दल ने यहाँ भारत-पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थिति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का पक्ष माँगा, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर यह आरोप लगाया.
जांजुआ ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि अफगानिस्तान में शांति हो लेकिन भारत के हस्तक्षेप की वजह से शांति खतरे में है. जांजुआ ने यह कहने की कोशिश की कि पाकिस्तान एक तरफ अफगानिस्तान से सटे वेस्टर्न फ्रंट पर आतंकवादियों से लड़ रहा है तो ईस्टर्न फ्रंट पर उसे भारतीय सेना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पाकिस्तान अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते दबदबे से परेशान है. पाकिस्तान को लगता है कि यदि भारतीय सेना की पहुँच अफगानिस्तान में मजबूत हो जाती है तो वह दो ओर से भारत से घिर जाएगा.
जांजुआ ने आरोप लगाया कि भारत खुद दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है जो क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है. दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों को इस क्षेत्र को स्थिर और संतुलित बनाए रखने में भूमिका निभाने की जरूरत है. बता दें कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान बॉर्डर पर होने वाले आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है और लगातार आरोपों की वजह से पाकिस्तान कई बार बौखला चुका है.
PoK पर फारूक के विवादित बोल, पीओके को पाकिस्तान से लेकर दिखाए हिंदुस्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…