Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • गोलियां खाकर, पैर में प्लास्टर बांधे जनता के सामने आए पाक पीएम! कहा- हमले का पहले से पता था

गोलियां खाकर, पैर में प्लास्टर बांधे जनता के सामने आए पाक पीएम! कहा- हमले का पहले से पता था

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते दिन हमला हुआ था, इस हमले में उनके दोनों पैरों पर गोली लगी थी, डॉक्टरों का कहना है कि इमरान के पैरों पर 16 चोट के निशान हैं. अपने पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद इमरान पहली बार मीडिया के सामने आए. इमरान खान […]

Advertisement
  • November 4, 2022 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते दिन हमला हुआ था, इस हमले में उनके दोनों पैरों पर गोली लगी थी, डॉक्टरों का कहना है कि इमरान के पैरों पर 16 चोट के निशान हैं. अपने पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद इमरान पहली बार मीडिया के सामने आए. इमरान खान ने कहा कि उन्हें हमले के बारे में पहले से ही पता था, इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनके ऊपर चार गोलियां चलाई गई. इमरान खान ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेजर जनरल फैसल ने उन्हें “सीधा करने की धमकी दी” थी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सांसदों को डराया धमकाया जा रहा है, कि वो “मुझे छोड़ दें.” इमरान खान ने कहा कि “मुझे धमकियां मिल रही थी”, ऐसे में उन्हें इस हमले के बारे में पहले से पता था.

नवाज़ के घर का नौकर है चुनाव आयोग- इमरान खान

इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनके सांसदों को धमकाया जा रहा है, इमरान ने खुद को नेशनल असेंबली से अयोज्ञ करार दिए जाने के मामले पर भी टिप्पणी की और कहा कि हमारी सरकार गिराने के लिए मंडी लगाई गई थी, उन्होंने कहा कि “मुझे तोशखाना मामले में चुनाव आयोग ने अयोज्ञ करार दे दिया था दरअसल आयोग ने 8 बार हमें टारगेट करने की कोशिश की लेकिन हम 8 बार अदालत गए और अदालत ने चुनाव आयोग के फैसले को पलट दिया इसलिए इस बार ऐसा किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि वो फिर अदालत जाएंगे, इसके साथ ही इमरान ने चुनाव आयोग को बेशर्म कहा और कहा कि ये नवाज शरीफ के घर के नौकर हैं.” इमरान खान ने कहा कि मैं चुनाव आयोग पर केस करूँगा और ये केस जीतकर आयोग पर मुझे बदनाम करने के लिए जुर्माना लगाऊंगा.

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की अपनी एजेंसियां लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को चलने ही नहीं दे रही हैं, उन्होंने कहा कि जुलाई में उपचुनावों के दौरान, सभी जगह मशीनरी का इस्तेमाल किया गया था.

 

गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा

Advertisement