नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान सरकार कल देर रात गिर गई है. नेशनल असेंबली में 174 वोट पार्टी के खिलाफ पड़े हैं। अब इसके बाद 11 अप्रैल को नेशनल असेंबली में नए प्रधानमंत्री के लिए वोटिंग होनी है। यहां आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के इतिहास में इमरान खान पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अविश्वास प्रस्ताव के चलते सत्ता से बाहर हुए है। पाकिस्तान के सदन में 342 सदस्य हैं जिसमें से किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 172 वोटों की जरूरत होती है. विपक्ष ने कल 174 वोटों के साथ देश में सरकार बना ली है। गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान इमरान खान सदन में मौजूद नहीं थे, वही उनके पार्टी के नेताओं ने भी इस वोटिंग का बहिष्कार किया। हालांकि इस वोटिंग में पीटीआई के बागी नेता सदन में मौजूद थे।
संयुक्त विपक्ष ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ होंगे। खबरों के मुताबिक शहबाज शरीफ सोमवार को देश के नए प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं। वही वोटिंग में जीत मिलने के बाद शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेगी और निष्पक्ष तरीके से देश को आगे बढ़ाएगी। शहबाज ने कहा कि ‘ मैं अतीत के कड़वाहट में नहीं जीना चाहता और हमें नई शुरुआत करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी के प्रति बदले की भावना नहीं रखते हैं और न ही हम किसी को जेल में डालेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साल 2018 में सत्ता में आते ही वादा किया था कि वह पाकिस्तान को एक नया देश बनाएंगे। हालांकि वह महंगाई बेरोजगारी को रोकने में नाकाम रहे और इसी के चलते उन्हें विपक्ष ने उनका कार्यकाल पूरे होने से पहले ही सत्ता से हटा दिया है। पाकिस्तान नेशनल असेंबली का वर्तमान कार्यकाल अगस्त साल 2023 में खत्म होना था।
कल हुई वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले है. इसके बाद सयुक्त विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ सदन में मिले बहुमत के आकड़े को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के समक्ष पेश करेंगे और अपनी सरकार बनाने का प्रस्ताव रखेंगे।
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…