नई दिल्ली. मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उल दावा को पाकिस्तान सरकार आंतकी संगठन नहीं मानती है. दरअसल गुरुवार को जारी लिस्ट में कहा गया कि हाफिज सईद आंतकवादी नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने आंतकवाद के लिए पैसा पहुंचाने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (AFIF) और हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JUD) को आंतकवादी संगठनों की सूची से बाहर रखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत इन संगठनों पर प्रतिबंधित करने वाला पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन की ओर से जारी अध्यादेश निष्भ्रभावी हो गया. जिसके असर से ये संगठन अब लिस्ट से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि बीते फरवरी माह में पूर्व राष्ट्रपति मननून हुसैन ने एफआईएफ और जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित समूह घोषित के लिए आंतकवाद निरोधी अधिनियम 1997 को संशोधित कर अध्यादेश जारी किया था.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, गुरुवार हाफिज सईद की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई चल रही रही थी. उस दौरान सईद के वकील ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को जानकारी दी की पूर्व राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश निष्प्रभावी हो गया है. बता दें कि आतंकी सईद की तरफ से दाखिल याचिका में उस अध्यादेश को लेकर चुनौती दी गई थी जिसमें उसके संगठन को संयुक्त राष्ट्र परिषद की निगरानी में लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा गया था.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…