Pakistan Hafiz Saeed JUD No Longer Ban: मुंबई में साल 2008 में हुए 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को पाकिस्तान आंतकी नहीं मानता है. बीते गुरुवार को सरकार की ओर से जारी एक सूची से खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार हाफिज सईद का संगठन और आंतकवाद के लिए पैसा मुहैया कराने वाला संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (AFIF) को आंतकी नहीं मानती है.
नई दिल्ली. मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात उल दावा को पाकिस्तान सरकार आंतकी संगठन नहीं मानती है. दरअसल गुरुवार को जारी लिस्ट में कहा गया कि हाफिज सईद आंतकवादी नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने आंतकवाद के लिए पैसा पहुंचाने वाले संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (AFIF) और हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JUD) को आंतकवादी संगठनों की सूची से बाहर रखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत इन संगठनों पर प्रतिबंधित करने वाला पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन की ओर से जारी अध्यादेश निष्भ्रभावी हो गया. जिसके असर से ये संगठन अब लिस्ट से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि बीते फरवरी माह में पूर्व राष्ट्रपति मननून हुसैन ने एफआईएफ और जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित समूह घोषित के लिए आंतकवाद निरोधी अधिनियम 1997 को संशोधित कर अध्यादेश जारी किया था.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, गुरुवार हाफिज सईद की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई चल रही रही थी. उस दौरान सईद के वकील ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को जानकारी दी की पूर्व राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश निष्प्रभावी हो गया है. बता दें कि आतंकी सईद की तरफ से दाखिल याचिका में उस अध्यादेश को लेकर चुनौती दी गई थी जिसमें उसके संगठन को संयुक्त राष्ट्र परिषद की निगरानी में लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा गया था.