Pakistan Minister on talks with India: पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि अभी भारत से बात करने का सही समय नहीं है क्योंकि इस समय भारत के मंत्री आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि वो नई सरकार का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत करवाने की कोशिश की जाएगी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता के बारे में बताया. फवाद चौधरी का कहना है कि अभी भारत के साथ बात करने का सही समय नहीं है. अभी शांती वार्ता का आयोजन नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत के नेता अभी आम चुनाव में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के परीणाम आने तक दिल्ली से किसी भी तरह की बात करना फिजूल होगा. इसलिए पाकिस्तान भारत से शांती वार्ता आम चुनाव खत्म होने के बाद ही करेगा. उन्होंने कहा कि वो नई सरकार का इंतजार करेंगे क्योंकि अभी की भारतीय सरकार से किसी बड़े फैसले की उम्मीद नहीं की जा सकती है.