नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले में 45 सीआरपीआफ जवानों के शहीद होने की घटना के मास्टरमाइंड पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर की भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक में मौत की खबरों का पाकिस्तान के एक मंत्री ने खंडन किया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्री फय्याज उल हुसैन चौहान ने सोमवार को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना जिंदा है और उसकी मौत से जुड़ी खबरें सही नहीं है.
मालूम हो कि रविवार शाम जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौत की खबरें आग की तरह फैल गई थी. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया कि बीते 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान रावलपिंडी स्थित आर्मी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.
हालांकि पाकिस्तान सरकार या उसके अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. कुछ देर बाद आतंकी संगठन जैश ने भी अपने सरगना की मौत का खंडन किया. मौलाना मसूद अजहर सिर्फ पुलवामा हमला ही नहीं, पठानकोट एयरबेस और साल 2001 में हुए संसद पर आतंकी हमले में शामिल रह चुका है. पाकिस्तान रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में मसूद अजहर काफी बिमार चल रहा है और रावलपिंडी में स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती है.
Masood Azhar is Dead: भारत को कब-कब दहला चुका है मसूद अजहर का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…