Pakistan Minister On Masood Azhar Death:आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत सरकार एक मंत्री का बयान आया है. मंत्री फय्याज उल हुसैन ने पुष्टि करते हुए कहा कि मसूद अजहर के मरने की खबर झूठ है.
नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले में 45 सीआरपीआफ जवानों के शहीद होने की घटना के मास्टरमाइंड पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर की भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक में मौत की खबरों का पाकिस्तान के एक मंत्री ने खंडन किया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्री फय्याज उल हुसैन चौहान ने सोमवार को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना जिंदा है और उसकी मौत से जुड़ी खबरें सही नहीं है.
मालूम हो कि रविवार शाम जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौत की खबरें आग की तरह फैल गई थी. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया कि बीते 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान रावलपिंडी स्थित आर्मी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.
Punjab(Pakistan) Minister Fayyaz ul Hassan Chohan: He is alive, Maulana Masood Azhar is alive, we have no information of his death. #Lahore pic.twitter.com/Z3zNWvBjNe
— ANI (@ANI) March 4, 2019
हालांकि पाकिस्तान सरकार या उसके अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. कुछ देर बाद आतंकी संगठन जैश ने भी अपने सरगना की मौत का खंडन किया. मौलाना मसूद अजहर सिर्फ पुलवामा हमला ही नहीं, पठानकोट एयरबेस और साल 2001 में हुए संसद पर आतंकी हमले में शामिल रह चुका है. पाकिस्तान रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में मसूद अजहर काफी बिमार चल रहा है और रावलपिंडी में स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती है.
Masood Azhar is Dead: भारत को कब-कब दहला चुका है मसूद अजहर का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद