Pakistan: फंडिंग मामले में लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान खान को दी जमानत

नई दिल्ली: पकिस्तान में इस समय आर्थिक संकट के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. सोमवार शाम(20 फरवरी) लाहौर उच्चन्यायलय ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका को मंजूर कर दिया है. इस बीच PTI समर्थकों की भारी भीड़ भी दिखाई दी जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरे हुए […]

Advertisement
Pakistan: फंडिंग मामले में लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान खान को दी जमानत

Riya Kumari

  • February 20, 2023 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पकिस्तान में इस समय आर्थिक संकट के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. सोमवार शाम(20 फरवरी) लाहौर उच्चन्यायलय ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत याचिका को मंजूर कर दिया है. इस बीच PTI समर्थकों की भारी भीड़ भी दिखाई दी जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरे हुए थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी, असद उमर, शाह महमूद कुरैशी और आजम स्वाती भी इमरान खान के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

भीड़ से परेशान हुए इमरान खान

जानकारी के अनुसार इस दौरान इमरान खान के समर्थकों की इतनी भीड़ इकठ्ठा हो गई कि उनके काफिले को कोर्टरूम तक जाने में खासी दिक्कत आने लगी. इस दौरान हाईकोर्ट परिसर में इमरान खान के ऊपर फूलों की बरसात भी की गई और उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारे भी लगाए. हजारों की भीड़ होने के बाद भी सुरक्षा के इंतज़ाम कुछ ख़ास देखने को नहीं मिले. भीड़ के कारण इमरान खान का अपनी कार से उतरकर कोर्टरूम तक जाना मुश्किल हो गया. करीब एक घंटे की भारी मशक्कत के बाद इमरान खान कोर्टरूम तक पहुँच पाए.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान को प्रतिबंधित विदेशी फंडिंग मामले में आज लाहौर हाई कोर्ट के सामने पेश किया गया था. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने प्रतिबंधित फंडिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. अब लाहौर हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है. बता दें, इससे पहले कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने इमरान खान की अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सोमवार यानी आज दोपहर दो बजे तक कोर्ट में पेश होने का अंतिम मौका दिया था. हालांकि बाद में समय को बढ़ाकर पांच बजे कर दिया गया। इसके बाद भी इमरान खान कोर्ट में काफी देरी से पेश हुए.

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement