Advertisement

पाकिस्तान : कराची विश्वविद्यालय के नज़दीक धमाका, 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली, पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां कराची विश्वविद्यालय के पास ही एक बड़ा धमाका देखा गया है. इस धमाके से अबतक करीब 4 लोगों के जान गंवाने की खबर सामने आ रही है. चीन के 4 नागरिकों की मौत पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के पास एक […]

Advertisement
पाकिस्तान : कराची विश्वविद्यालय के नज़दीक धमाका, 5 लोगों की मौत
  • April 26, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां कराची विश्वविद्यालय के पास ही एक बड़ा धमाका देखा गया है. इस धमाके से अबतक करीब 4 लोगों के जान गंवाने की खबर सामने आ रही है.

चीन के 4 नागरिकों की मौत

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी के पास एक कार में धमाका हुआ है. जहां चार लोगों की मौत समेत, तीन लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आयी है. ख़बरों की मानें तो घटना में मारे गए चारों लोग चीनी नागरिक हैं. विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके वाली गाड़ी में सवार सभी लोग चीन के नागरिक थे. ये गाड़ी भी चाइनीज़ इंस्टीट्यूट की थी. मरने वालों में चीनी टीचर और स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. इस समय मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं.

राहत बचाव कार्य जारी

घायल हुए नागरिकों में भी एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये धमाका पाकिस्तानी समय के मुताबिक 1 बजकर 52 मिनट पर हुआ है. बता दे, कंफ्यूशियस इंस्टिट्यूट कराची यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा सिखाने वाला शैक्षणिक संस्थान है. इस समय इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है. इस समय घटना स्थल पर बाहरी लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

आतंकी हमले की पुष्टि नहीं

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार में 7 से 8 लोगो सवार थे. शुरुआत में बताया जा रहा था कि ये धमाका गैस सिलेंडर की वजह से हुआ था. हालांकि अबतक इस मामले में धमाके के कारणों को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस आतंकी हमले के होने की भी आशंका है. इसी बीच मामले की जांच संभाल रहे गुलशन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का बयान भी सामने आया है जिन्होंने हमले कारणों की कोई भी पुष्टि नहीं की है.

 

यह भी पढ़ें :

गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

 

Advertisement