Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: जेल से रिहा होंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ और मरियम शरीफ, इस्लामाबाद HC ने सजा पर लगाई रोक

पाकिस्तान: जेल से रिहा होंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ और मरियम शरीफ, इस्लामाबाद HC ने सजा पर लगाई रोक

पनामा मामले में पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदिलाया जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ, बेटी मरियम नवाज शरीफ और दामाद कैप्टन सफदर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत पहुंचाई है. हाई कोर्ट की एक बेंच ने फैसला सुनाते हुए इनकी सजा को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
Pakistan islamabad high court suspends former PM Nawaz Sharif and mariyam nawaz sharif jail sentences in a corruption case
  • September 19, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पनामा केस में पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज शरीफ को कोर्ट ने बड़ी राहत पहुंचाई है. खबर है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने नवाज, मरियम और दामाद की सजा पर रोक लगा दी है. यानी जल्दी ही पीएमएल-एन चीफ नवाज शरीफ जेल से बाहर होंगे. बता दें किआम चुनावों से पहले नवाज शरीफ और मरियम नवाज जेल गए थे.

गौरतलब है कि बुधवार सुबह इस्लामाबाद हाई कोर्ट की एक बेंच ने यह फैसला सुनाया है. बेंच में शामिल जस्टिस हसन औरंगजेब और जस्टिस अतहर मिनाल्लाह ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए नवाज शरीफ और मरियम नवाज शरीफ की सजा को सस्पेंड करने का आदेश दिया. बात दें कि कुछ समय पहले कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बेटी मरियम और दामाद कैप्टन सफदर एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज केस में लंदन में 4 लग्जरी फ्लैट खरीदने के आरोप में दोषी करार हुए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वे अपनी पत्नी का इलाज कराने लंदन चले गए थे. बीते 6 जुलाई में वे वापस पाकिस्तान आए, जहां एयरपोर्ट पर ही नवाज, बेटी मरियम को अरेस्ट कर रावलपिंडी की अदियाला जेल में ले जाया गया था. 

भ्रष्टाचार के आरोप में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का निधन

अदियाला जेल में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नहीं है कोई गंभीर बीमारी- रिपोर्ट

 

Tags

Advertisement