Advertisement

‘भगोड़े’ टीचर्स से बेहाल पाकिस्तान, देश की सरकार को करोड़ों की चपत लगाकर हुए फरार

इस्लामाबाद; पाकिस्तान भी अपने शिक्षकों से बुरी तरह परेशान है। कुछ “भगोड़े” विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने पाकिस्तान को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात कैसे हैं. ऐसे में “गरीब” पाकिस्तान को यह सब पता चला तो ऑडिटर जनरल ने एचईसी पर अपनी […]

Advertisement
‘भगोड़े’ टीचर्स से बेहाल पाकिस्तान, देश की सरकार को करोड़ों की चपत लगाकर हुए फरार
  • December 29, 2022 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इस्लामाबाद; पाकिस्तान भी अपने शिक्षकों से बुरी तरह परेशान है। कुछ “भगोड़े” विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने पाकिस्तान को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात कैसे हैं. ऐसे में “गरीब” पाकिस्तान को यह सब पता चला तो ऑडिटर जनरल ने एचईसी पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट पेश की।

 

अब जब पाकिस्तान की आंख खुली तो हैरान रह गया. पाकिस्तान University के इन प्रोफेसरों की घर-घर जाकर तलाश कर रहा है. उन शिक्षकों का पता लगाने के बाद उनसे वसूली का आदेश दिया गया। इसके लिए पीएसी ने पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (एचईसी) को आदेश जारी दिया है। पाकिस्तानी सरकार के करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाले टीचर्स में 6 विश्वविद्यालय प्रोफेसरों के नाम शामिल है जो इस तरह है:

 

खुर्रम नदीम,
आमना शहजाद,
नोशाबा बतूल,
सायमा अश्फाक खान,
सलीम जहांगीर
कमर सुल्तान गोहर

 

आगे जानिए मामला क्या है

 

खबर के मुताबिक, ये 6 फेलो एफडीपी का फायदा उठाकर फिजिक्स, एप्लाइड फिजिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स में ट्रेनिंग के लिए कनाडा और ब्रिटिश यूनिवर्सिटी गए। लेकिन ये सभी टीचर्स कभी वापस नहीं लौटे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए 45.7 मिलियन यानी करीब 4.57 करोड़ रुपए मुहैया कराए थे.

 

ढूंढकर वसूले जाएंगे पैसे

उच्च शिक्षा आयोग ने उन्हें खोजने और एफडीपी के तहत प्राप्त धन की वसूली के लिए मामला दर्ज किया है। इस पर पाकिस्तान लेखा समिति के अध्यक्ष नूल आलम खान ने एचईसी से मामले का जल्द समाधान करने और उन्हें वापस लाने का अनुरोध किया। पीएसी सदस्य ने संघीय निवेश एजेंसी द्वारा फरार इन प्रोफेसरों के खिलाफ रेड ऑर्डर जारी करने की भी सलाह दी। ताकि वे दुनिया में कहीं भी हों, उन्हें ढूंढकर वापस पाकिस्तान ले जाया जा सके और पैसा वसूल किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Advertisement