तबाही के रास्ते पर निकल चुका है पाकिस्तान…इमरान खान का बयान

नई दिल्ली: हर तरफ से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ रही हैं जहां पूर्व पीएम इमरान खान का हाल भी उन्हीं के देश की तरह हो गया है. एक के बाद एक मुसीबत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. पहले उनकी गिरफ़्तारी का मामला सामने आया और अब उनके घर में आतंकवादियों के छिपे होने की […]

Advertisement
तबाही के रास्ते पर निकल चुका है पाकिस्तान…इमरान खान का बयान

Riya Kumari

  • May 17, 2023 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हर तरफ से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ रही हैं जहां पूर्व पीएम इमरान खान का हाल भी उन्हीं के देश की तरह हो गया है. एक के बाद एक मुसीबत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. पहले उनकी गिरफ़्तारी का मामला सामने आया और अब उनके घर में आतंकवादियों के छिपे होने की रिपोर्ट सामने आई है. इसी बीच PTI के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के आवाम के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है.

जारी किया वीडियो संदेश

इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि यदि चुनाव होते हैं और इमरान खान फिर पीएम बनते हैं तो वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ को नहीं हटाएंगे. दरअसल इमरान खान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. इमरान खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के हजार से अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा हुआ है.

किसी की गुलामी कबूल नहीं

वीडियो मैसेज में इमरान कहते हैं कि पाकिस्तानी सेना चुनावों से डर गई है. हालांकि उन्होंने ये दावा भी किया है कि देश की 70 प्रतिशत आवाम उनके साथ खड़ी है. पुलिस ने जमान पार्क स्थित उनके घर के बाहर घेराबंदी कर ली है जिसे लेकर इमरान खान ने कहा है कि कमांडोज़ ने उनके घर को घेर लिया है. आने-जाने तक का रास्ता बंद है. इमरान खान का कहना है कि वह अभी भी आज़ाद हैं और उन्होंने किसी की गुलामी कबूल नहीं की है.

 

हालातों को लेकर चिंता

खुद को बेक़सूर बताते हुए इमरान खान ने आगे कहा कि बिना जांच के ही उन्हें दहशतगर्द मान लिया है. उन्होंने इस दौरान स्पष्ट किया कि चाहें कुछ भी हो जाए वह पाकिस्तान छोड़कर नहीं जाएंगे. पाकिस्तान के हालातों पर भी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान तबाही के रास्ते जाए और मुल्क का हाल सीरिया और लीबिया जैसा हो जाए.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement