Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Exposed: भारत में ड्रग्स भेजता है पाकिस्तान, PM शहबाज के सलाहकार ने कबूला…

Pakistan Exposed: भारत में ड्रग्स भेजता है पाकिस्तान, PM शहबाज के सलाहकार ने कबूला…

नई दिल्ली: पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंक के गढ़ के रूप में जाना जाता है. इस बात को खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे कमर जावेद बाजवा के करीबी मलिक मोहम्मद अहमद खान ने कबूल किया है. उन्होंने कमरे के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में […]

Advertisement
Pakistan Exposed
  • July 29, 2023 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंक के गढ़ के रूप में जाना जाता है. इस बात को खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख रहे कमर जावेद बाजवा के करीबी मलिक मोहम्मद अहमद खान ने कबूल किया है. उन्होंने कमरे के सामने इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में ड्रग्स भेजा जाता था. भारत इस मुद्दे को लम्बे अरसे से विश्व के सभी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाता रहा है. लेकिन पाकिस्तान इसको सिरे से ख़ारिज कर देता है. ऐसे में अहमद खान का ये कबूलनामा काफी अहम है. खान ने इस बात को एक पाकिस्तानी पत्रकार को दिए साक्षात्कार में कबूला है.

ड्रोन का इस्तेमाल कर भेजते हैं ड्रग्स

खान ने अपने इंटरव्यू में इस बात में कहा कि, ड्रग्स की तस्करी के लिए भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन की सहायता से किया जाता है. साथ ही खान ने कहा कि ड्रोन के आलावा कई अन्य तरीकों से भारत में ड्रग्स भेजा जाता है. बाढ़ प्रभावित इलाको में राहत सामग्री नहीं मिल पाने से लोग ड्रग्स के धंधे में आ जाते हैं. फिर उनके माध्यम से भी सीमापार ड्रग्स भेजवाया जाता है. खान ने आगे एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में 2 बार करीब 10-10 किलो हेराइन के पैकेट ड्रोन के साथ भारत ने बरामद किया है.

जम्मू-कश्मीर के DGP ने क्या कहा

J&K के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस खबर पर कहा कि पाकिस्तान से केवल ड्रग्स ही नहीं, ड्रग्स के साथ हथियारों की तस्करी एक साथ की जाती है. हथियरों को आतकियों तक पहुंचाया जाता है और ड्रग्स के माध्यम से आतंकियों को आर्थिक मदद दी जाती है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान जम्मू में पंजाब के मॉडल को लागू कर रहा है. जैसे पंजाब में हथियारों की तस्करी को रोका गया तो वहां बॉर्डर पर ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स भेजा जाता है. सिंह ने बताया कि पिछले एक साल में जम्मू में 8000 kg ड्रग्स पकड़ी है.

ड्रग्स के इतने मामले आये सामने

पंजाब पुलिस ने बताया कि केवल फिरोजपुर जिले में पिछले एक साल में, ड्रग्स से संबंधित 795 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं BSF की तरफ से जो आंकड़े जारी किये गए हैं उसके अनुसार पाकिस्तान की सीमायी इलाकों से सबसे अधिक ड्रग्स बरामद किये जाते हैं

 

PM Modi करेंगे भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, यूपी के स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी रद्द

Advertisement