नई दिल्ली: ईरान की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर हमला किए जाने के बाद से पाकिस्तान बैखलाया हुआ है. घटना के बाद इस्लामाबाद ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. यही नहीं, पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को भी अपने यहां से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था.

हमलों को बताया अकारण उल्लंघन

ईरान की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इसे अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन करार दिया है. मिला जानकारी के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कुहे सब्ज नामक इलाके में जैश अल-अदल के दो ठिकानों पर हवाई हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया है.

ईरान ने क्यों किया हमला?

एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की तरफ से यह हमला पिछले महीने दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में एक ईरानी पुलिस स्टेशन पर हुए घातक हमले के जवाब में किया गया है. बता दें कि इस हमले में 11 ईरानी पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरानी आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने जैश अल-अदल को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया था.


Also Read: