नई दिल्ली: शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाने के अंदाज पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी दल इमरान खान की पार्टी पीटीआई से लेकर एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन तक गुस्से में हैं. नवाज शरीफ की बेटी के हाथ मिलाने के अंदाज को गैर इस्लामिक बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मरियम नवाज की तस्वीर शेयर कर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं. साथ ही मौलानाओं की ओर से मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी करने की भी मांग की जा रही है.
मरियम नवाज यूएई के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए पीएम और अपने चाचा शहबाज शरीफ के साथ पंजाब प्रांत के रहीमयार खान हवाई अड्डे पर पहुंचीं। एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन ने मरियम नवाज की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘सम्मानित मुफ्तियों, विद्वानों और इस्लामिक काउंसिल के सदस्यों, कृपया एक गैर-महरम व्यक्ति से हाथ मिलाने के लिए मरियम नवाज के खिलाफ सर्वसम्मति से फतवा जारी करें।
प्रिय मुफ्ती और विद्वान पाकिस्तानी लोग आपकी बात सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मरियम के खिलाफ सर्वसम्मति से फतवा कब जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूएई के राष्ट्रपति शिकार के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. उन्हें पंजाब के अंदर जमीन भी दी गई है और वहां एक शाही महल भी बनाया गया है।
लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे अल्ताफ ने कहा कि मरियम के हाथ मिलाने से कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. वह भी तब जब शरीफ परिवार का दावा है कि वह शरिया के आधार पर शासन करता है. उन्होंने सवाल किया कि मरियम नवाज का यूएई के शासक से हाथ मिलाने का मकसद क्या था. उन्होंने पाकिस्तानी मुफ्तियों से यह बताने की मांग की कि क्या मरियम नवाज का यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाना इस्लाम के मुताबिक सही है। उन्होंने कहा कि अगर मुफ्ती यह नहीं बताते हैं तो उन्हें पाकिस्तानी महिलाओं की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है.
इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज गिल ने यूएई और पाकिस्तान के रिश्तों की तारीफ की लेकिन शरीफ परिवार के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि शरीफ परिवार ने राजनयिक मानकों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो मरियम और यूएई के राष्ट्रपति की अश्लील तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. मरियम के हाथ मिलाने को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया में तीखी बहस चल रही है. पाकिस्तान दशकों से खाड़ी देशों के अमीर शेखों को अपने यहां शिकार के लिए आमंत्रित करता रहा है। इसके बदले में पाकिस्तान खूब पैसा कमाता है.
साथ ही इसके जरिए पाकिस्तान खाड़ी देशों के साथ अपने रिश्ते भी मजबूत करता है. खाड़ी देशों के ये शेख हाउबारा पक्षी का शिकार करने आते हैं जिसका मांस यौन शक्ति बढ़ाने में कारगर माना जाता है। यूएई के राष्ट्रपति अपने साथ सेना के जवान और सभी सुख-सुविधाएं लेकर आए हैं। वह करीब एक हफ्ते तक अपने पाकिस्तानी महल में रहेंगे।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर का बेरियर तोड़ देना चाहिए, पाकिस्तान जाने की हुई बात, शंकराचार्य का खौला खून
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…