Advertisement

Pakistan: करीबी की गिरफ्तारी पर आग बबूला हुए इमरान खान, कहा- हमारे नेताओं का हो रहा है अपहरण

Pakistan: नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीएक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के एक खास सहयोगी को मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीटाआई के नेता शहबाज गिल को पुलिस ने टीवी इटंरव्यू में देशद्रोह संबंधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सरकार पर भड़के इमरान खान पाकिस्तान के […]

Advertisement
Pakistan: करीबी की गिरफ्तारी पर आग बबूला हुए इमरान खान, कहा- हमारे नेताओं का हो रहा है अपहरण
  • August 10, 2022 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Pakistan:

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और तहरीएक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के एक खास सहयोगी को मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीटाआई के नेता शहबाज गिल को पुलिस ने टीवी इटंरव्यू में देशद्रोह संबंधी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सरकार पर भड़के इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज गिल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे अपहरण बताया है। उन्होंने कहा है कि आज पाकिस्तान में सत्ताधारी पार्टी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन के रूप में देखा जा रहा है।

शहबाज गिल ने क्या कहा था?

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शहबाज गिन ने सोमवार को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करने के लिए पीएम शाहबाज शरीफ की तीखी आलोचना की थी।

सेना के भीतर विद्रोह भड़काने का आरोप

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गिल के बयान को झूठ, घृणास्पद और देशद्रोह मानते हुए न्यूज चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पाकिस्तान सरकार भी गिल के बयान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा और सेना के अंदर विद्रोह की आग बढ़काने का प्रयास मान रही है।

टीवी कार्यक्रम के दौरान हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि टीवी चैनल के नोटिस मिलने के बाद तुरंत उसका प्रसारण बंद हो गया। इसका संचालन निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कार्यक्रम के दौरान ही पीटीआई नेता गिल को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस्लामाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिल को राज्य संस्थानों के खिलाफ बयान देने और सेना के भीतर विद्रोह उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement