Pakistan: इमरान खान ने चुनाव जीतने के लिए राजेश खन्ना का लिया सहारा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान इस वक्त जेल में तोशखाना मामले में सजा काट रहे हैं. इसी बीच इमरान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह इमरान खान असली वीडियो नहीं है, बल्कि ये AI वर्जन है. वायरल वीडियो में पूर्व पीएम भारतीय सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के डायलॉग को उर्दू में बोल रहे हैं और पाकिस्तान की आवाम से अपनी पार्टी पीटीआई को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

आनंद फिल्म का डायलॉग बोल रहे हैं

बता दें कि वायरल वीडियो में पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान राजेश खन्ना की साल 1971 में रिलीज हुई सुपर फिल्म ‘आनंद’ का बाबूमोशाय वाला डायलॉग बोल आ रहे हैं. इस वीडियो को 17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. वीडियो में इमरान खान कहते हैं कि मौत इज्जत तला हाथ में है. इसलिए हमें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अगले साल 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में पीटीआई को वोट डालने की बात भी की है.

#حقیقی_آزادی_آنلائن_جلسہ
بانی چیئرمین تحریکِ انصاف عمران خان کا پاکستانی قوم کے نام اہم پیغام، #PTIVirtualJalsa pic.twitter.com/kQjOTUrEtT

— Saira Aliᴾᵃᵏᴾᵒʷᵉʳ (@1sarz_) December 18, 2023

इमरान खान से छिना पार्टी का चुनाव चिन्ह

इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का चुनाव चिन्ह ‘बैट’ (बल्ला) को अवैध करार दे दिया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग की 5 मेंबर्स वाली बेंच ने पीटीआई से चुनाव चिन्ह छीनने का फैसला लिया है. इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में होने वाले चुनावों को भी अवैध बता दिया है. चुनाव आयोग के 11 पेज के फैसले में कहा गया है कि पीटीआई में नियमों के अनुसार चुनाव नहीं हो रहे थे.

चुनाव आयोग ने दिया था ये आश्वासन

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटीआई में इमरान खान के स्थान पर गौहर अली खान को चेयरमैन बनाया गया था. लेकिन अब पार्टी में चुनाव अवैध घोषित किए जाने के बाद गौहर अली खान से ये पद छिन गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाने से पहले यह आश्वासन दिया था कि उसे देश में होने वाले आम चुनावों के लिए दूसरी पार्टियों के जैसे ही बराबर मौके मिलेंगे.

फैसले के खिलाफ अपील करेगी पीटीआई

चुनाव आयोग के फैसले पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. पीटीआई ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो पाकिस्तान के आम चुनाव में जरूर जीत दर्ज करेगी. पीटीआई हर स्तर पर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अपील करेगी. इसके साथ ही पीटीआई ने यह भी दावा कि उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार बल्ले के चिन्ह के साथ ही चुनाव में उतरेंगे.

देश में 8 फरवरी को होंगे आम चुनाव

बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होंगे. इमरान खान की पीटीआई अगर चुनाव तक कोई चिन्ह हासिल नहीं कर पाती है तो पार्टी के नेताओं को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरना होगा. ऐसी स्थिति में अगर इमरान के समर्थक चुनाव जीत भी जाते हैं तो वे पीटीआई में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि पाकिस्तान में निर्दलीय उन्हीं पार्टियों में शामिल हो सकते हैं जो चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड हो. ऐसे में उन सभी को किसी और दल का हाथ थामना पड़ सकता है.

Tags

Former PM of Pakistan Imran KhanFormer prime minister Imran Khanhindi newsImran Khaninkhabarpakistanpakistan general electionpakistan newsPakistan Tehreek-e-Insafrajesh khanna
विज्ञापन