September 8, 2024
  • होम
  • पाक में इमरान सरकार गिराने में है किसी विदेशी ताकत का हाथ?

पाक में इमरान सरकार गिराने में है किसी विदेशी ताकत का हाथ?

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 9, 2022, 9:09 pm IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक उठापटक चल रही है, सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद आज संसद में इमरान खान की सबसे बड़ी चुनौती है. संसद में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. इस बीच अमेरिका की तरफ से इमरान खान पर बड़ा हमला किया है, खबरें हैं कि अमेरिका ने इमरान के तमाम दावों को झूठ बता दिया है.

इमरान ने किया था ये दावा

जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान लगातार दावा करते आए हैं कि उनकी सरकार गिराने में विदेशी ताकतों का हाथ है. ऐसे में उन्होंने कई बार एक चिट्ठी का भी जिक्र किया है. उनके मुताबिक उस चिट्ठी में ही उनकी सरकार गिराने की साजिश रची गई है, इमरान के मुताबिक चिट्ठी में कहा गया है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है, तो सबकुछ माफ कर दिया जाएगा. अब इसी चिट्ठी के आधार पर इमरान खान लगातार अमेरिका पर हमलावर हैं.

रात 10 बजे पाकिस्तान की नैशनल असेंब्ली स्थगित

अब अमेरिका ने इमरान खान द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिर्फ एक शब्द में अपना स्टैंड भी स्पष्ट कर दिया है और इमरान खान को मुँह तोड़ जवाब भी दिया है. अमेरिका ने इमरान के दावों को ‘बड़ा झूठ’ बता दिया है, बता दें इससे पहले भी अमेरिका को खुद को पाकिस्तान में मचे बवाल से दूर बताया था.

10 बजे तक संसद की कार्यवाही स्थगित

पाकिस्तान में इस समय सियासी सरगर्मियां ज़ोरो पर हैं, ऐसे में संसद में बवाल छिड़ गया है. एक और, विपक्ष बहुमत का दावा पेश कर रहा है तो वहीं, दूसरी और स्पीकर का कहना है कि वो इमरान के साथ दग़ाबाज़ी नहीं कर सकते, इसलिए वे संसद में वोटिंग नहीं करवाएंगे. इस गहमा-गहमी को देखते हुए संसद को रात 10 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

Booster Dose Cost : कोविशील्ड और कोवैक्सीन की बूस्टर डोज के दामों में कटौती, जानिए पहले और वर्तमान कीमत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन