Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इमरान खान को बड़ा झटका, नीलामी में भी नहीं बिकी पाकिस्तान पीएम की मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू कार

इमरान खान को बड़ा झटका, नीलामी में भी नहीं बिकी पाकिस्तान पीएम की मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू कार

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद के बाद पाकिस्तान की इमरान खान ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए प्रधानमंत्री आवास की वीवीआईपी कारें और हेलीकॉप्टर निलाम करने का सोचा. जिसे लेकर पीएम हाउस की 60 कारें निलाम की गईं.

Advertisement
Imran Khan government sale PM house cars
  • September 19, 2018 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लाहौर. हाल में ही पाकिस्तान को झटका देते हुए अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने पाक को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाते हुए 2100 करोड़ रुपये की राशि देने से इंकार कर दिया गया. आतंकवाद का हवाला देते हुए ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला लिया था. अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए नया तरीका खोजा है जिसके तहत पाक सरकार पैसे जुटाने के लिए प्रधानमंत्री आवाज की लग्जरी कारें, हेलिकॉप्टर्स की नीलामी का फैसला लिया और बोली भी लगाई गई लेकिन वीआईपी कारें नहीं बिकीं.

इमरान खान सरकार को उम्मीद थी कि नीलामी के इस फैसले से प्रधानमंत्री की मर्सिडीस और बीएमडब्यू बेचकर तकरीबन 1 करोड़ 60 लाख डॉलर तक सरकारी कोष में आ जाएंगे. लेकिन हुआ इमरान खान की सोच के विपरीत. जब निलामी के बाद इन वीआईपी कारों और हेलीकॉप्टर्स को बेचकर 60 हजार डॉलर ही हासिल हो सके. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान प्रधानमंत्री आवास पर तकरीबन 100 कारें हैं जिसमें से 50 लग्जरी कारें हैं. इस निलामी में सिर्फ 60 कारें पर ही बोली लगी.

बतौर मीडिया, आर्थिक तंगी से उभरने और कर्ज को दूर करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने कुछ चीजों को बेचने का फैसला किया. इसमें पीएम हाउस के 5 हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. हैरान कर देनी वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री आवास पर 8 भैंसों के प्रति भी लोगों की खरीदने की दिलचस्पी जाहिर की गई है. बताया जा रहा है इस निलामी में जो महंगी और वीआईपी कारें थी उनकी ब्रिकी नहीं हो सकी. खरीदने वालों ने सस्ती कारों को खरीदने की इच्छा जताई.

एशिया कप 2018: भारत पाकिस्तान मैच पर सट्टा बाजार भी गर्म, अब तक 500 करोड़ रूपए का लगा दांव

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के वो 6 मैच, जिनमें हाथापाई पर उतारू थे खिलाड़ी, VIDEO

Tags

Advertisement