Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सुहागरात पर हैवान बने शौहर ने लोहे की रॉड से किया बलात्कार, रिसेप्शन के दिन दुल्हन की मौत

सुहागरात पर हैवान बने शौहर ने लोहे की रॉड से किया बलात्कार, रिसेप्शन के दिन दुल्हन की मौत

पाकिस्तान में सुहागरात के समय एक शख्स ने अपनी बीवी के साथ लोहे की रॉड से बलात्कार किया. बुरी तरह जख्मी हुई नई दुल्हन की रिसेप्शन के दिन मौत हो गई. एक अस्पताल की डॉक्टर ने इस मामले की सूचना ट्विटर के जरिए लोगों तक पहुंचाई. इस तरह के मामले की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

Advertisement
Man rapes woman in Haryana
  • January 18, 2018 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां निकाह करने के बाद सुहागरात के समय एक शख्स ने अपनी बीवी के साथ लोहे की रॉड से बलात्कार किया. बुरी तरह जख्मी हुई नई दुल्हन की रिसेप्शन के दिन मौत हो गई. एक अस्पताल की डॉक्टर ने इस मामले की सूचना सोशल ट्विटर के जरिए लोगों तक पहुंचाई. इस तरह के मामले की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. खबर है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की मानसिक स्थति खराब बताई जा रही है. पीडित परिजन की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है फातिमा शिरीन एक डॉक्टर हैं उन्होंने ही इस मसले को लेकर बीते 13 जनवरी को ट्वीट्स किए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि उनके एक मरीज की ज्यादा खून बहने की वजह से मौत हो गई क्योंकि उसके जख्म काफी गहरे थे. पीड़िता के पिता को पोस्टमार्टम के लिए तैयार कर लिया गया. उस लड़की का शौहर मानसिक रूप से बीमार हैं जिसने उसके शरीर में लोहे की रॉड से बलात्कार किया. अगले ट्वीट में डॉक्टर फातिमा ने बताया कि अपनी सुहागरात पर बलात्कार का शिकार हुई पीड़िता की मौत उसके रिसेप्शन के दिन हुई थी. लोहे की रोड द्वारा बलात्कार में उसकी जान गई है. आगे डॉक्टर फातिमा ने समाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को सेक्स के बारें क्यों जागरूक नहीं करते हैं? हमारे समाज को चुल्लु भर पानी में डूब मरना चाहिए. पुलिस में यह केस तो दर्ज हुआ लेकिन कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. माफ कर दिया होगा. आरोपी शख्स के पिता भी उसे माफ करने का सोच रहे हैं.

इस मामले की खबर ट्विटर के जरिए जैसे ही लोगों तक पहुंची उन्होंने इस मामले की निंदा की. एक यूजर वकार क्यू का कहना है कि लोग सच में पागल हो गए हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. माता-पिता नौकरी करने तो सिखाते हैं लेकिन इंसान नहीं बनाते हैं, रहम करना नहीं सिखाते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने इस मामल में कहा कि यह वक्त अपने बेटों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाने का है, हमारा फर्ज बेटियों की जिंदगी पर ध्यान देना है लेकिन हम बेटों को नहीं सिखाते की महिलाओं की किस तरह इज्जत की जाए. वहीं विनय प्रधीव नाम के यूजर ने कहा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. ऐसे कायरों को बिना रहम किए बीच सड़क पर लटका देना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के जज पर रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा- 18 महीने तक पत्नी की तरह रखा फिर छोड़ दिया

उत्तर प्रदेश में हैवानियत की हद पार: हमीरपुर में सगे भाइयों ने घर में घुसकर लड़की को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया

Tags

Advertisement