नई दिल्ली: महंगाई की मार और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक राहत भरी खबर आई है. इस्लामाबाद में रूस के दूतावास ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस से एलपीजी की पहली खेप पाकिस्तान को मिल गई है. जो रूस से पाकिस्तान की दूसरी बड़ी ऊर्जा खरीद है. दूतावास ने […]
नई दिल्ली: महंगाई की मार और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक राहत भरी खबर आई है. इस्लामाबाद में रूस के दूतावास ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस से एलपीजी की पहली खेप पाकिस्तान को मिल गई है. जो रूस से पाकिस्तान की दूसरी बड़ी ऊर्जा खरीद है. दूतावास ने इस शिपमेंट को लेकर आगे कहा कि इसे ईरान की मदद से भेजा गया था. बता दें कि रूसी कच्चे तेल की पहली खेप पाकिस्तान को मिलने के बाद फंड की वजह से पाक इससे किनारा करने की कोशिश कर रहा है.
रूस से एलपीजी की पहली खेप पाकिस्तान को मिल गई है. रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इस पोस्ट में रूसी दूतावास ने कहा कि रूस द्वारा ईरान के सरख्स स्पेशल इकॉनमिक जोन के जरिये पाकिस्तान को 1लाख मीट्रिक टन एलपीजी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. साथ ही दूसरी खेप पहुंचाने पर भी विचार चल रहा है. हालांकि ईरान की भागीदारी इसमें कितनी थी इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक रूसी कच्चे तेल के लिए पाकिस्तान ने चीन की मुद्रा में भुगतान किया था लेकिन इस समझौते में मूल्य का कभी जिक्र नहीं किया गया. बता दें कि रूस से पाकिस्तान के लिए रियायती आयात राहत प्रदान करने वाला है. क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक संकट के साथ-साथ भुगतान संतुलन की समस्या का भी सामना कर रहा है. इसके बाद भी उसे बाहरी ऋण पर डिफ़ॉल्ट होने का जोखिम बना हुआ है. ऐसे में वह दूसरी खेफ की बकाया राशि का भुगतान रूस को अभी नहीं कर पाएगा.
USA: लगातार डूबता जा रहा है अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर, नासा ने दी जानकारी