Advertisement

UNSC: पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा- जवाब देने लायक नहीं

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मंच से फिर एक बार पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित दुनिया के सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से पाकिस्तान को भारत की तरफ से हर बार करारा जवाब दिया जाता है. हालांकि इस बार भारत ने कुछ अलग करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक […]

Advertisement
UNSC: पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा- जवाब देने लायक नहीं
  • October 25, 2023 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मंच से फिर एक बार पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित दुनिया के सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों से पाकिस्तान को भारत की तरफ से हर बार करारा जवाब दिया जाता है. हालांकि इस बार भारत ने कुछ अलग करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा परिषद में बैठक के दौरान पाकिस्तान ने फिर कश्मीर मुद्दा उठाया है. जिसके बाद भारत ने उस पर प्रतिक्रिया नहीं देने का निर्णय लिया है. भारत की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान द्वारा इस मुद्दे पर उठाये गए सवाल प्रतिक्रिया देने लायक नहीं हैं. भारत इस मसले पर जवाब देकर तूल नहीं देना चाहता है.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष और इसकी वजह से पश्चिमी एशिया में बनी स्थिति को लेकर चर्चा चल रही थी. इस दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कश्मीर के मसले को उठाया. हालांकि भारत की ओर से उप-स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा कि पाकिस्तानी डेलिगेशन की तरफ से भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को लेकर टिप्पणी की गई. जो भारत का अखंड और अविभाज्य अंग हैं. उन्होंने कहा कि भारत इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा.

भारत ने किया इजराइल का समर्थन

संयुक्त राष्ट्र परिषद में भारत के राजदूत आर रविंद्र ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं में से पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने निर्दोष लोगों के जीवन को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारत इस संकट की घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा है. रवींद्र ने कहा कि हमास के क्रुर आतंकियों का सामना करने वाले लोगों के लिए हमारी संवेदनाएं हैं. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी देशों को दोनों पक्षों के नागरिकों के बारे में सोचना चाहिए.

Mahua Moitra Case: अश्विनी वैष्णव का बयान, कहा- महुआ मोइत्रा के विरुद्ध एथिक्स पैनल का सहयोग करेगा NIC

Advertisement