नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 3,248 शरणार्थियों को देश से बाहर निकाल दिया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि अभी तक बिना दस्तावेज वाले 51 हजार से अधिक अफगानी लोगों को निर्वासित किया गया है. वहीं बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जॉन अचकजई ने कहा कि पाकिस्तान अवैध […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 3,248 शरणार्थियों को देश से बाहर निकाल दिया है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि अभी तक बिना दस्तावेज वाले 51 हजार से अधिक अफगानी लोगों को निर्वासित किया गया है. वहीं बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जॉन अचकजई ने कहा कि पाकिस्तान अवैध आप्रवासन की समस्या ने निपटने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अवैध शरणार्थियों को पाकिस्तान से बाहर निकालने की समय सीमा एक नवंबर तक है.
पाकिस्तान द्वारा शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने के फैसले के बाद तालिबान ने इसकी आलोचना की है. इसके साथ ही यूएन और एमनेस्टी सहित कई वैश्विक संगठनों ने भी इसकी निंदा की है और पाकिस्तान की सरकार से इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले के बाद पाकिस्तान में रह रहे अफगानिस्तान के शरणार्थियों के बीच डर का माहौल है. वहीं दूसरी ओर अफगानी आबादी वाले पाकिस्तान के दो इलाकों में शरणार्थियों और पुलिस के बीच झड़प की बात सामने आ रही है.
पाकिस्तान सरकार ने देश में हो रहे भीषण आत्मघाती हमलों के बाद अब कड़ा रुख अपनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने अवैध अप्रवासियों के लिए देश छोड़ने का आदेश जारी किया है. जिसकी समय सीमा 1 नवंबर निर्धारित की गई है. इसको लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तस्करी और आतंकवाद में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई है.
Gaza War: वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद पर इजराइल ने की बमबारी, हमले की योजना बना रहे थे आतंकी