Pakistan: दुनिया में भिखारियों का सबसे बड़ा निर्यातक बना पाकिस्तान, सऊदी अरब हुआ नाराज

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मध्य पूर्व के कई देशों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के भिखारी मिडिल ईस्ट देशों में बड़ी संख्या में घूम रहे हैं. इसको लेकर पाकिस्तान की सरकार से एक रिपोर्ट साझा की गई है. पाकिस्तानी सरकार को साथ साझा की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य-पूर्व देशों में गिरफ्तार किए गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तान से के रहने वाले हैं.

पाकिस्तानी प्रवासी मंत्रालय ने जाहिर की चिंता

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रवासी मंत्रालय के सचिव जुल्फिकार हैदर ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा पाकिस्तान के भिखारी काफी संख्या में देश छोड़ रहे हैं और समुद्री रास्ते का इस्तेमाल कर विदेश जा रहे हैं. इससे पाकिस्तानी प्रतिष्ठा को काफी ठेस पहुंचा है. जुल्फिकार हैदर ने आगे कहा कि पाकिस्तान से भिखारी विदेश में यात्रा वीजा लेकर जाते हैं और वहां पहुंच कर तीर्थयात्रियों से ही भीख मांगते हैं. उनकी इस हरकत से पाकिस्तान की छवि विदेशों में खराब हो रही है. हैदर ने आगे कहा कि भिखारियों के पाकिस्तान छोड़ने की वजह से सऊदी अरब और इराक शिकायत करते हैं कि हम वहां पाकिस्तान से भिखारी भेज रहे हैं.

इस मामले पर हुई बैठक

एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर पाकिस्तान में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के दौरान सीनेटर राणा महमूदुल हसन ने विदेश में रह रहे पाकिस्तान के कामगारों के कम प्रतिनिधित्व की ओर सभी सदस्यों का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में नेपाल, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने ज्यादा कामगारों को जापान भेजा है. जबकि महज 200 कामगारों को पाकिस्तान ने जापान भेजा है.

सनातन अविनाशी है और उसे… उदयनिधि स्टालिन के बयान पर तमिलनाडु के राज्यपाल ने ये कहा

Tags

Japan Workermiddle eastPakistani BeggarPakistani ProfessionalsPakistani SenatorPakistani Worker Middle east migrationSaudi Arab CrimeSenator Rana Mehmooddul HasanWorld NewsZulfikar Haider
विज्ञापन