नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में भारत की खुफिया एजेंसी RAW के शामिल होने का आरोप लगाया है. दरअसल बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई रैली में एक मस्जिद के पास विस्फोट था. इसके हमले के कुछ घंटे बाद ही […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में भारत की खुफिया एजेंसी RAW के शामिल होने का आरोप लगाया है. दरअसल बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई रैली में एक मस्जिद के पास विस्फोट था. इसके हमले के कुछ घंटे बाद ही खैबर पख्तूनख्वा के हंगू इलाके में दोआबा पुलिस स्टेशन के करीब एक मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ था.
पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के बाद हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने भारत पर इस हमले का आरोप मढ़ दिया है. इस हमले को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि इस आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का हाथ है. उन्होंने कहा कि मस्तुंग में हुए हमले में शामिल लोगों के खिलाफ पाकिस्तान के नागरिक और सेना साथ मिलकर बदला लेंगे.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीते शुक्रवार को एक मस्जिद के पास भीषण बम विस्फोट हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में कम से कम 58 लोग मारे गए वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. बता दें कि यह धमाका एक मस्जिद के पास उस वक्त हुआ जब ईद मिलादुन नबी का जश्न मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे. वहीं इस हमले के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के हंगू इलाके में भी एक मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ था. इस धमाके में भी पांच लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल लोग हो गए थे. ये विस्फोट इतना भयानक था कि इससे मस्जिद की छत तक ढह गई. इसके बाद से पाकिस्तान इस हमले में RAW के शामिल होने का आरोप लगा रहा है.
एमके स्टालिन का बीजेपी पर तंज, कहा- सबसे बड़ा हथियार है ध्यान भटकाने की राजनीति