नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक स्थिति संकटपूर्ण है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सेना और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पिछले कई दिनों से देश में गृह युद्ध जैसे हालात हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि इमरान खान की तबियत बिगड़ी गई है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी […]
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक स्थिति संकटपूर्ण है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सेना और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. पिछले कई दिनों से देश में गृह युद्ध जैसे हालात हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि इमरान खान की तबियत बिगड़ी गई है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाक मीडिया के मुताबिक, इमरान शौकत खान अस्पताल में भर्ती हैं, फिलहाल डॉक्टर्स उनके कई टेस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इमरान खान से पाकिस्तान सेना काफी नाराज है. 9 मई को देश में जो हिंसा हुई थी, उसमें लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर पर भी तोड़फोड़ हुई थी. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में इमरान समर्थकों ने सेना के खिलाफ नारेबाजी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान को दो टूक कहा गया है कि अगर उन्हें कार्रवाई से बचना है तो देश छोड़ना पड़ेगा, वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Pakistan: इमरान खान को बड़ी राहत, जिन्ना हाउस अटैक मामले में मिली जमानत