पाकिस्तान : पूर्व PM इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी विधानसभाओं से इस्तीफ़ा देगी पार्टी

नई दिल्ली : PTI के अध्यक्ष इमरान खान का बड़ा ऐलान सामने आया है. शनिवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की है कि अब उनकी पार्टी पाकिस्तान की सभी विधानसभाओं से इस्तीफ़ा देगी. बता दें, 3 नवंबर को जानलेवा हमले के बाद शनिवार को […]

Advertisement
पाकिस्तान : पूर्व PM इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी विधानसभाओं से इस्तीफ़ा देगी पार्टी

Riya Kumari

  • November 26, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : PTI के अध्यक्ष इमरान खान का बड़ा ऐलान सामने आया है. शनिवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की है कि अब उनकी पार्टी पाकिस्तान की सभी विधानसभाओं से इस्तीफ़ा देगी. बता दें, 3 नवंबर को जानलेवा हमले के बाद शनिवार को पहली बार इमरान खान ने किसी रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया था. इस बीच उन्होंने पार्टी को लेकर ये बड़ा ऐलान कर दिया है.

पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना

 

दरअसल, बीते 3 नवंबर को एक रैली के दौरान इमरान खान को गोली लग गई थी. इसके बाद से ही 70 वर्षीय इमरान खान का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पहली बार वह किसी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं. रावलपिंडी में रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने खुद पर हुए हमले के लिए तीन लोगों जिम्मेदार बताया और कहा कि फिर वह लोग मुझ पर हमले की फिराक में हैं. इमरान खान के शब्दों में, ‘मैं मौत से डरता नहीं, वो तभी आती है जब अल्लाह चाहता है.’

बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की सलाह

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान यहां बरनी विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे थे. यहां से वह रैली स्थल के लिए आगे बढे. जानकारी के मुताबिक, पीटीआई नेता फैसल जावेद ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि खान रावलपिंडी पहुंचे हैं और जल्द ही पार्टी के समर्थकों को संबोधित करेंगे. बता दें, रावलपिंडी पुलिस ने पीटीआई के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री के लिए वीआईपी सुरक्षा प्रावधान के निर्देशों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. पत्र में खान को बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने की, रैली स्थल के रास्ते में वाहन से बाहर ना निकलने की और अपनी गतिविधियों को गुप्त रखने की सलाह भी दी गई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement