नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को तोशखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है. बता दें कि 8 फरवरी को देश में होने वाले आम चुनाव से 8 दिन पहले इमरान को दूसरी बार सजा मिली है. इससे पहले कल यानी मंगलवार को रावलपिंडी की स्पेशल […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को तोशखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है. बता दें कि 8 फरवरी को देश में होने वाले आम चुनाव से 8 दिन पहले इमरान को दूसरी बार सजा मिली है. इससे पहले कल यानी मंगलवार को रावलपिंडी की स्पेशल कोर्ट ने इमरान को सीक्रेट लेटर चोरी मामले में 19 साल जेल की सजा सुनाई थी.
बता दें कि तोशखाना मामले में 14 साल की सजा पाने के बाद अब इमरान खान 10 साल तक किसी भी सरकारी पद पर नहीं रह सकते हैं. इस फैसले के तहत इमरान और बुशरा पर 23.37 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है. मंगलवार को मिली सजा और आज सुनाई गई सजा को मिला दें तो इमरान खान को 2 दिनों में 24 की जेल की सजा मिल चुकी है.
मालूम हो कि इससे पहले पिछले महीने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने सऊदी क्राउन प्रिंस से एक ज्वेलरी गिफ्ट लेने के मामले में केस दर्ज करवाया था. बुशरा पर आरोप है कि उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस से तोहफे मिले नैकलेस बेच दिया. इस मामले पर सुनवाई करते हुए अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने आज यह सजा सुनाई है.
Pakistan: इमरान खान ने चुनाव जीतने के लिए राजेश खन्ना का लिया सहारा, वीडियो वायरल