नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के मुखिया इमरान खान की गिरफ्तारी पर घमासान जारी है. मंगलवार को उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद से ही पूरे पाकिस्तान में PTI समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के मुखिया इमरान खान की गिरफ्तारी पर घमासान जारी है. मंगलवार को उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद से ही पूरे पाकिस्तान में PTI समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई है. अब इमरान खान के बाद उन्हीं की पार्टी के अन्य नेताओं पर कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें, शाह महमूद कुरैशी इमरान खान के सबसे करीबी बताए जाते हैं. इसके अलावा खबर सामने आई है कि पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि शाह महमूद मुरैशी के बाद अब उनकी गिरफ्तारी का नंबर है. गौरतलब है कि पीटीआई नेता यासमीन रशीद को लाहौर से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है जहां उन्हें नैब की आठ दिन की रिमांड में भेज दिया गया है. बता दें, मंगलवार को हुई अल-कादिर ट्रस्ट मामले में नैब की गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान की ओर से हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ SC में याचिका दायर की थी. याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
दरअसल मंगलवार को इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने वाली इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की याचिका पर आपत्ति जताई है. जहां SC ने याचिका की प्रमाणिकता को लेकर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार