September 17, 2024
  • होम
  • Pakistan: फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री

Pakistan: फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 11, 2024, 9:12 pm IST

Pakistan: पाकिस्तान में गुरुवार,11 जुलाई को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रियाद से पेशावर आई सऊदी एयरलाइंस की एक फ्लाइट में अचानक आग लग जिससे फ्लाइट में सवार 276 यात्री बाल-बाल बचे.

लैंडिंग के वक्त लगी आग

पेशावर के बाचा खान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग के दौरान अचानक आग लग गई. फ्लाइट में उस वक्त तक 276 यात्रियों के साथ-साथ 21 कैबिन क्रू सवार थे. पाकिस्तान के उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता सैफुल्लाह ने इस घटना पर बयान जारी कर बताया, रियाद से पेशावर आई फ्लाइट के लैंडिंग के समय एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने फ्लाइट के बाईं ओर लैंडिंग गियर से धुआं निकलते देखा, उन्होंने फ्लाइट पायलटों को फौरन ही इस बात की जानकारी दी और एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू सर्विस को हाई अलर्ट पर रखा गया था.

 

टला हादसा

सऊदी एयरलाइन की फ्लाइट में लगी आग पर पाकिस्तान मीडिया ने अपनी हेडलाइन्स में जगह दी और बताया, दमकल गाड़ियों के उचित समय पर एक्शन लेने के कारण आग पर काबू पाया गया. समय रहते देश में बड़ा हादसा टल गया. सरकार ने बताया कि आग लगने के बाद फ्लाइट में सवार 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज जारी है.

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी: केंद्रीय पुलिस बलों में नौकरी के अवसर, 10% पद आरक्षित

नीतीश पैर छू रहे गाली तो नहीं…तेजस्वी के बयान पर BJP-JDU का पलटवार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन