नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बाल-बाल बचे हैं। उनको ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया है। बताया गया है कि शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उनके विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई थी। ये जानकारी पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दी गई है।
डेली पाकिस्तान नामक एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया है कि कहा कि पूर्व पीएम इमरान खान शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करने के लिए विशेष विमान से गुजरांवाला जा रहे थे। इसी दौरान विमान में कुछ खराबी आ गई है और विमान के पायलट ने फिर कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया। जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिग कराई गई।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपातकालीन लैंडिंग के बाद पूर्व पीएम इमरान खान ने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की अपनी यात्रा जारी रखी। इमरान की पार्टी पीटीआई के नेता अजहर ने बताया कि खान का विमान खराब मौसम के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को गुजरांवाला में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीटीआई के कार्यकर्ताओं से उनके साथ एकजुटता दिखाने की अपील की। इसके साथ ही पूर्व पीएम ने शरीफ सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था और गिरती है तो इसके लिए सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
इमरान खान ने जिन्ना स्टेडियम में रैली संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज उन लोगों को संबोधित कर रहा हूं जिनके पास ताकत है। ये सरकार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नीचे ले जा रही है। मुझे पता है कि आप खुद को तटस्थ कहते हैं, लेकिन जिस तरह से देश नीचे जा रहा है उसके लिए हम सिर्फ आपको जिम्मेदार ठहराएंगे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…