इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को 13वें आम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव से पहले राजनैतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बार नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और मरहूम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच कड़ा मुकाबला है. इमरान खान ने गुरुवार को एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने साथ मिलकर पिछले 10 साल में देश को बर्बाद कर दिया. चुनाव आयोग इमरान खान को अनुचित भाषा के इस्तेमाल से बचने की हिदायत दे चुका है.
3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को पनामा पेपर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया था, जिसके बाद नवाज को अयोग्य करार दिया गया और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी. नवाज शरीफ को जहां इस मामले में 10 साल तो मरियम शरीफ को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई है. नवाज और मरियम फिलहाल जेल में बंद हैं. उनके भाई शहबाज शरीफ PML (N) अध्यक्ष हैं.
भारत समेत कई देशों की नजरें पाकिस्तान में होने जा रहे नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव पर टिकी हैं. नवाज शरीफ के भाई शहबाज जहां इमरान खान और बिलावल भुट्टो पर तीखे हमले कर रहे हैं तो वहीं इमरान खान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. हालांकि जो ओपिनियन पोल अभी तक सामने आए हैं उनके मुताबिक, पाकिस्तान की अवाम की पहली पसंद अभी भी नवाज शरीफ की पार्टी PML (N) ही है. दूसरे नंबर पर इमरान खान की पार्टी (PTI) और तीसरे पायदान पर (PPP) के रहने की उम्मीद जताई जा रही है. नीचे देखें, पाकिस्तान चुनाव से जुड़ा हर LIVE अपडेट-
– पाकिस्तान मुस्लीम लीग (PML-N) चीफ शाहबाज शरीफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के कहने पर पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार काम कर रही है. और पाकिस्तान चुनाव आयोग यह सब मूकदर्शक बनकर देख रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.
– पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने तीन प्रमुख नेताओं को नसीहत दी है कि वह अपने बोली पर नियंत्रण करें. चुनाव आयोग ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के मौलाना फजलुर रहमान, पूर्व स्पीकर सरदार अयाज सादिक और खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खटक को चुनाव प्रचार के दौरान असभ्य भाषा का प्रयोग करने के लिए चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर-
– पाकिस्तान में पहली बार जेल में बंद कैदियों को अपना मताधिकार प्रयोग करने का मौका मिलेगा. खबरों के अनुसार पाकिस्तान के खैबर जिले के जमरूद, लंदी कोटाल जेल में बंद 1580 कैदियों को वोट डालने का मौका मिलेगा. जेल में बंद ये कैदी पोस्टल बैलट द्वारा वोट डालेंगे. इसके लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.
– पाकिस्तान की सेना ने देश भर में साफ-सुथरा और अहिंसापूर्ण चुनाव कराने के लिए पाकिस्तान की चुनाव आयोग को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी दौरे पर यह बात कही. बाजवा रावलपिंडी में बने एक आर्मी चुनावी सहायता केंद्र का दौरा करने आए थे. पूरी खबर पढ़ें-
– पाकिस्तान की अहमदिया समुदाय 5 दिन बाद होने जा रहे चुनावों की प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी. ऐसा चौथी बार होगा कि अहमदिया समुदाय खुद को चुनावों से दूर रख रही है. इससे पहले 2013 के चुनावों में भी इस समुदाय ने खुद को चुनावों से अलग कर लिया था. ऐसा उन्होंने अहमदिया समुदाय के लिए अलग से वोटिंग लिस्ट बनाए जाने के कारण किया था. इस बार भी अहमदिया समुदाय के लिए अलग से वोटिंग लिस्ट बना है, जिसे इस समुदाय के लोग भेदभावपूर्ण बता रहे हैं. इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
-पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के उपाध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद की रेस से ही बाहर कर दिया. बिलावल ने कहा कि इमरान खान के देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के चांस जीरो हैं. इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
-पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को अपनी रैली में भारत की तरक्की जिक्र किया है. उन्होंने पाकिस्तान की अवाम से अपील की है कि अगर वह पाकिस्तान को भारत की तरह तरक्की करते हुए देखना चाहते हैं तो उनके लिए वोट करें. इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
पाकिस्तानः चुनावी रैली के दौरान अचानक गिरा मंच, बाल-बाल बचे नेता, सामने आया वीडियो
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…