Pakistan Elections 2018: 65 साल की उम्र में पीटीआई चीफ इमरान खान ने लगाए 50 पुश अप्स, देखें वीडियो

25 जुलाई को पाकिस्तान में असेंबली यानी आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में देश की तीन प्रमुख पार्टियां पीटीआई, पीपीपी और पीएमएस-एन अपने वोटरों को रिझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसी बीच पीटीआई चीफ इमरान खान की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें 65 वर्षीय इमरान खान किसी जवान लड़के कि तरह पुश अप्स करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Pakistan Elections 2018: 65 साल की उम्र में पीटीआई चीफ इमरान खान ने लगाए 50 पुश अप्स, देखें वीडियो

Aanchal Pandey

  • July 20, 2018 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुवान होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों अपने वोटरों को भुनाने में लगी हुई हैं. पीटीआई से इमरान खान, पीएमएल-एन से नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ और पीपीपी के बिलावल भुट्टो पीएम पद के उम्मीदवार हैं. पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी इस बार सरकार बनाने की जुगत में पूरी तरह लगे हुए हैं. इसी बीच इमरान खान एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान खुद और अपने कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 65 साल की उम्र में जवान लड़कों की तरह पुश अप्स करते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि इमरान खान की यह वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमरान खान किसी जगह पर जनता को संबोधित करने पहुंचे हैं. जहां स्टेज पर उनके साथ काफी लोग मौजूद हैं. जिसके बाद इमरान खान सभी लोगों के साथ पुश अप्स मारना शुरू कर देते हैं. इमरान खान का 65 साल की उम्र में कारनामा देखने लायक है. बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. इमरान खान ने तीन शादियां की हैं. इमरान ने अपना तीसरा निकाह हाल ही में एक इस्लामिक स्कोलर से किया था.

बताते चलें कि बीते गुरुवार में इमरान खान ने एक रैली में कहा था कि अगर यहां कि अवाम भारत की तरह ही पाकिस्तान की तरक्की चाहते हैं तो लोग उन्हें वोट दें. वहीं ईद के मौके पर इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को मुबारकबाद देते हुए ऐसी ही एक अपील की थी. इमरान खान ने उस समय कहा था कि अगर भारत की तरह पाकिस्तान को विकसित देखना चाहते हैं तो उन्हें वोट दें. वे पाकिस्तान को ऐसे आगे ले जाएंगे जैसे भारत के पीएम उन्हें आगे ले जा रहे हैं.

Pakistan Elections 2018: इमरान खान के बाद पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने तीन प्रमुख नेताओं को दी चेतावनी, कहा- जबान पर रखें लगाम

Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान में जेल में बंद कैदी पहली बार डालेंगे वोट, कैदियों के लिए पोस्टर बैलेट की व्यवस्था

Tags

Advertisement