लाहौर. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होंगे. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है. इसी बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई भारत को लेकर विवादित बयान दिया है. शहबाज शरीफ ने कहा है अगर सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान को दुश्मन देश भारत से आगे नहीं ले गया तो मेरा नाम बदल देना. सरगोधा में एक रैली को संबोधित करते हुए शाहबाज शरीफ ने यह बयान दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद अगर वे बिजली की समस्याओं से छुटकारा नहीं दिला पाए तो उनका नाम बदल देना. आगे उन्होंने भारतीयों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वे बाघा बोर्डर आएंगे और पाकिस्तानियों को अपना गुरू कहेंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे पाकिस्तान को मलेशिया और तुर्की जैसा विकसित देश बना देंगे.
वहीं शाहबाज शरीफ ने रैली में पीटीआई चीफ इमरान खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक लोग इमरान खान जैसे झूठे वादे देने वाले नेता को वोट देते रहेंगे तब तक पाकिस्तान एक महान देश नहीं बन पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान ने पंजाब सरकार पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाए लेकिन एक भी पैसे का आरोप साबित नहीं कर पाए. वहीं भाई नवाज शरीफ के बारे में शाहबाज ने कहा कि नवाज अपनी बीमार पत्नी को छोड़कर पाकिस्तान वापस लौटे हैं.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…