Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान चुनाव 2018: पाक चुनाव में इमरान खान पर बरसे शाहबाज शरीफ- PTI के इशारों पर चल रही पंजाब सरकार

पाकिस्तान चुनाव 2018: पाक चुनाव में इमरान खान पर बरसे शाहबाज शरीफ- PTI के इशारों पर चल रही पंजाब सरकार

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: पाक चुनाव में नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने पीटीआई चीफ इमरान खान और उनकी पार्टी पर हमला बोला है. शाहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार पीटीआई के इशारों पर काम कर रही है जबकि चुनाव आयोग मूकदर्शक बन यह सब देख रहा है.

Advertisement
Pakistan Elections 2018: PML-N chief Shehbaz sharif says interim Punjab government is following orders of Imran khan party PTI, Election Commission is quiet
  • July 20, 2018 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पेशावर. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान मुस्लीम लीग (PML-N) चीफ शाहबाज शरीफ ने पाक चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को पेशावर में मीडिया को संबोधित किया. जहां उन्होंने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार इमरान खान की धुन पर नाच रही है यानी पीटीआई के कहने पर काम कर रही है. जबकि पाकिस्तान चुनाव आयोग यह सब मूकदर्शक बना देख रहा है.

वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए पीएमएल-एन अध्यक्ष ने आरोप लगाया राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो (एनएबी) की कार्यवाही सिर्फ पीएमएल-एन को दीवार की तरफ धक्का देने के लिए आयोजित की जा रही है. इसके साथ ही कई पार्टी उम्मीदवारों को दूसरी पार्टी में शामिल होने का दबाव दिया जा रहा है. ऐसे माहौल में शाहबाज शरीफ ने दावा किया है कि होने जा रहे आम चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान में सरकार बनाने जा रही है.

शाहबाज शरीफ ने आगे कहा कि कल लाहौर में हुई इमरान खान की रैली में कोई नहीं पहुंचा था. लेकिन भारी बारिश के बावजूद भी अटोक में हुई पीएमएल-एन रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. शाहबाज शरीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान की आवाम उन्हें मौका देगी तो वे पाकिस्तान को विकसित इस्लामिक देश टर्की और मलेशिया जैसा बानने की कोशिश करेंगे.

शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पाकिस्तान में इमरान ने न तो कोई स्कूल-कॉलेज खुलवाया है और न ही कोई फॉरेंसिक लैब. शहबाद ने आगे कहा कि पेशावर में एक प्राइवेट अस्पताल खोलकर उसका क्रेडिट इमरान खान को दिया जा रहा है, क्या यह झूठ नहीं है. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि देश इस झूठ को कैसे हजम करेगा.

Pakistan Elections 2018 Survey: एक तिहाई पाकिस्तानी मानते हैं कि पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव संभव ही नहीं

Pakistan Elections 2018: इमरान खान के बाद पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने तीन प्रमुख नेताओं को दी चेतावनी, कहा- जबान पर रखें लगाम

https://www.youtube.com/watch?v=o1svCi7G0-8

Tags

Advertisement