Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान असेंबली चुनाव में 13 ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवार भी आजमाएंगे किस्मत

Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान असेंबली चुनाव में 13 ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवार भी आजमाएंगे किस्मत

पाकिस्तान के असेंबली चुनाव यानी आम चुनाव में करीब 13 ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवार बने हैं. इनमें 2 उम्मीदवार नेशनल असेंबली और 11 उम्मीदवार प्रांतीय असेंबली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग के सहयोगी पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क (एपीटीईएन) ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है.

Advertisement
Pakistan Elections 2018: 13 transgenders will contest in Pakistan general elections
  • July 22, 2018 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में 25 जुलाई को असेंबली यानी आम चुनाव होने जा रहे हैं. खबर है कि इन चुनवों में करीब 13 ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवार बने हैं. जिनमें 2 नेशनल असेंबली और बाकी प्रांतीय असेंबली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग के सहयोगी पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क (एपीटीईएन) ने इस बाबत आधिकारिक घोषणा की है.

दरअसल पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क ने राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन किया था. जिसमें चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार और निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर्स के सशक्तिकरण और राजनीतिक समावेश की जरूरतों और मांग को लेकर चर्चा की. इसी बीच पाकिस्तान ट्रांसजेंडर इलेक्शन नेटवर्क ने कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम भी बताए.

एपीटीईएन के मुताबकि, फरज़ाना रियाज (एनए -33), अरजू खान (पीके -33), लुबना (पीपी -26), कोमल (पीपी -38), मैडम भुट्टो (पीपी -18 9), नायब (एनए -142), नदीम कशिश (उम्मीदवार नेशनल असेंबली), आशी पंजाब से उम्मीदवार हैं. इसके अलावा कुछ नाम और भी शामिल हैं. बता दें कि इस परामर्श का उद्देश्य सभी उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों को चर्चा में एक साथ बुलाने का था जिससे सभी लोग खुलकर अपनी चिंताओं को सामने पेश कर सकें.

इस परामर्श में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की प्रमुख परेशानी उनके पहचान के दस्तावेज कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) है. दरअसल कुछ लोगों को सीएनआईसीन में पुरुष बताया है जबकि वे महिलाओं जैसे लगते हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में पहली बार एक ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बना था. जिसे लेकर लोगों की ओर से काफी सराहना देखने को मिली थी.

Pakistan Elections 2018: PML-N चीफ शाहबाज शरीफ का विवादित बयान, कहा- अगर भारत के लोगों ने 6 महीने में अपना गुरु नहीं माना तो नाम बदल देना

Pakistan Elections 2018 LIVE Updates, 3 days to go: 3 दिन बाद पाकिस्तान की जनता करेगी फैसला, किसके सिर सजेगा प्रधानमंत्री का ताज

Tags

Advertisement