नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मतगणना जारी है. वोटिंग गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली. इसके बाद चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे घोषित करना शुरू कर दिए हैं. अभी तक चुनाव आयोग ने 146 सीटों के नतीजे जारी किए हैं. जिनमें […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मतगणना जारी है. वोटिंग गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली. इसके बाद चुनाव आयोग ने आधिकारिक नतीजे घोषित करना शुरू कर दिए हैं. अभी तक चुनाव आयोग ने 146 सीटों के नतीजे जारी किए हैं. जिनमें इमरान खान के समर्थक 60 सीटों पर जीत के साथ सबसे आगे हैं. पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 265 सीटों के लिए वोटिंग हुई है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थक- 60
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन- 43
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- 37
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीट हैं. जिनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बाकी सभी सीटें रिजर्व हैं. चुनाव में 3 राजनीतिक दलों के बीच मुख्य मुकाबला है. जिनमें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल है.
आम चुनाव में पाकिस्तानी राजनीति के कई बड़े चेहरों ने जीत दर्ज कर ली है. पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शाहदादकोट की NA-196 सीट से चुनाव जीत गए हैं. इसके साथ ही नवाज शरीफ ने लाहौर की NA-130 सीट से जीत दर्ज की है. वहीं नवाज की बेटी मरियम नवाज लाहौर NA-119 सीट से जीत गई हैं. JUI-F प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान खैबर पख्तूनख्वा की NA-44 सीट से चुनाव हार गए हैं.
Police Station: पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी, मारे गए 10 पुलिसकर्मी