इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आम चुनाव महज 6 दिनों की दूरी पर हैं. 25 जुलाई को 272 सीटों पर असेंबली चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. पाक चुनाव के नतीजे 27 जुलाई को घोषित होंगे. ओपिनियन पोल नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग पीएमएल-एन के जीतने का संकेत दे रहे हैं. पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ तो जेल में बंद हैं और ऐसे में उनके बाद उनके भाई शाहबाज शरीफ पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ की गिरफ्तारी से भी उनकी पार्टी को राजनीतिक फायदा मिलता नजर आ सकता है.
गौरतलब है कि बीते 4 जुलाई को हुए आईपीओआर सर्व के मुताबिक, पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन चुनाव में जीत रही है. पीएमएल-एन को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि इमरान खान की पीटीआई को 29 प्रतिशत वोट मिल सकती है. वहीं बिलावल भुट्टो की पीपीपी को सिर्फ 13 फीसदी वोट ही मिलती नजर आ रही हैं और 26 प्रतिशत वोट दूसरी पार्टी के खाते में जा सकती हैं. ऐसे में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 3 फीसदी लीड बनाए हुए हैं.
वहीं 6 जून 2018 में गैलेप पाकिस्तान के ओपिनियन पोल के अनुसार पीएमएल-एन को 26 फीसदी, पीटीआई को 25 फीसदी, पीपीपी को 13 फीसदी जबकि अन्य दलों के खाते में 33 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान था. यहां पीएमएल-एन सिर्फ 1 फीसदी बढ़त बनाए हुए है. वहीं 28 मई को आए पल्स कन्सल्टन्ट ओपिनियन पोल के मुताबकि, नवाज शरीफ की पार्टी को 27 फीसदी, इमरान खान की पीटीआई को 30 फीसदी, पीपीपी को 17 फीसदी और अन्य के खाते में 26फीसदी वोट जाने का अनुमान है. यहां पीएमएल-एन को 3 प्रतिशत का नुकसान बताया गया था.
वहीं जून से पहले मई में हुए गैलेप पाकिस्तान के ओपिनियन पोल के अनुसार, पीएमएल-एन को 38 प्रतिशत वोट, पीटीआई को 25 फीसदी, पीपीपी को 15 और अन्य दलों को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था. ऐसे में नवाज शरीफ की पार्टी 13 फीसदी के साथ लीड बनाए हुई थी. वहीं मई से पहले मार्च में हुए गैलेप पाकिस्तान का ओपिनिय पोल में नवाज शरीफ की पार्टी को 12 फीसदी की बढ़त दिखाई गई थी. मार्च के ओपिनियन पोल में पीएमएल-एन को 36 प्रतिशत वोट, पीटीआई को 24 फीसदी, पीपीपी को 17 और अन्य दलों को 23 फीसदी वोट मिलने का अनुमान बताया था.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…