Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018 Opinion Polls: पाक चुनाव के ओपिनियन पोल में PML-N मार रही बाजी लेकिन PTI से है कांटे की टक्कर, रेस में पीछे पीपीपी

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018 Opinion Polls: पाक चुनाव के ओपिनियन पोल में PML-N मार रही बाजी लेकिन PTI से है कांटे की टक्कर, रेस में पीछे पीपीपी

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018, Pakistan elections 2018 predictions, pakistan election 2018 latest survey pakistan, Who will win Pakistan Elections: पाकिस्तान में 25 जुलाई को 272 सीटों पर आम चुनाव होने जा रहा है. पाक चुनाव के नतीजे आगामी 27 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में ओपिनियन पोल के आंकड़े नवाज शरीफ की पार्टी के लिए राहत पहुंचाने का काम रहे हैं. वहीं इमरान खान की पीटीआई दूसरे तो बिलावल भुट्टों की पीपीपी पार्टी तीसरे नंबर पर रहने का अनुमान बताया जा रहा है.

Advertisement
Pakistan Elections 2018 Opinion Polls
  • July 20, 2018 12:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आम चुनाव महज 6 दिनों की दूरी पर हैं. 25 जुलाई को 272 सीटों पर असेंबली चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. पाक चुनाव के नतीजे 27 जुलाई को घोषित होंगे. ओपिनियन पोल नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग पीएमएल-एन के जीतने का संकेत दे रहे हैं. पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ तो जेल में बंद हैं और ऐसे में उनके बाद उनके भाई शाहबाज शरीफ पार्टी की कमान संभाले हुए हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नवाज शरीफ की गिरफ्तारी से भी उनकी पार्टी को राजनीतिक फायदा मिलता नजर आ सकता है.

गौरतलब है कि बीते 4 जुलाई को हुए आईपीओआर सर्व के मुताबिक, पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन चुनाव में जीत रही है. पीएमएल-एन को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि इमरान खान की पीटीआई को 29 प्रतिशत वोट मिल सकती है. वहीं बिलावल भुट्टो की पीपीपी को सिर्फ 13 फीसदी वोट ही मिलती नजर आ रही हैं और 26 प्रतिशत वोट दूसरी पार्टी के खाते में जा सकती हैं. ऐसे में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 3 फीसदी लीड बनाए हुए हैं.

वहीं 6 जून 2018 में गैलेप पाकिस्तान के ओपिनियन पोल के अनुसार पीएमएल-एन को 26 फीसदी, पीटीआई को 25 फीसदी, पीपीपी को 13 फीसदी जबकि अन्य दलों के खाते में 33 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान था. यहां पीएमएल-एन सिर्फ 1 फीसदी बढ़त बनाए हुए है. वहीं 28 मई को आए पल्स कन्सल्टन्ट ओपिनियन पोल के मुताबकि, नवाज शरीफ की पार्टी को 27 फीसदी, इमरान खान की पीटीआई को 30 फीसदी, पीपीपी को 17 फीसदी और अन्य के खाते में 26फीसदी वोट जाने का अनुमान है. यहां पीएमएल-एन को 3 प्रतिशत का नुकसान बताया गया था.

वहीं जून से पहले मई में हुए गैलेप पाकिस्तान के ओपिनियन पोल के अनुसार, पीएमएल-एन को 38 प्रतिशत वोट, पीटीआई को 25 फीसदी, पीपीपी को 15 और अन्य दलों को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था. ऐसे में नवाज शरीफ की पार्टी 13 फीसदी के साथ लीड बनाए हुई थी. वहीं मई से पहले मार्च में हुए गैलेप पाकिस्तान का ओपिनिय पोल में नवाज शरीफ की पार्टी को 12 फीसदी की बढ़त दिखाई गई थी. मार्च के ओपिनियन पोल में पीएमएल-एन को 36 प्रतिशत वोट, पीटीआई को 24 फीसदी, पीपीपी को 17 और अन्य दलों को 23 फीसदी वोट मिलने का अनुमान बताया था.

Pakistan Elections 2018: 2013 के चुनावों में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को मिली थीं इतनी सीटें, पीपीपी, पीटीआई का था यह हाल

Pakistan Elections 2018: जानिए पाकिस्तान में कब, कितनी सीटों पर कौन सी प्रमुख पार्टियां लड़ेंगी चुनाव, ये हैं पीएम कैंडिडेट

Tags

Advertisement