लाहौर. आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान में बुधवार को 49 सरकारी वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया. लेकिन इसके बावजूद सिर्फ एक कार ही बेची जा सकी जिससे सरकारी खजाने में 90 लाख रुपये आए हैं. सभी 29 कारों में से 19 कारें बुलेट प्रूफ थीं. बता दें कि पाकिस्तान सरकार देश का कर्ज चुकाने के लिए नीलामी जैसे कदम उठा रही है. हालांकि एक महीने पहले सरकार 61 सरकारी वाहन नीलाम कर चुकी है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वित्तीय राहत पैकेज की मांग की थी.
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास की 8 भैंसों को भी नीलाम किया गया था. इनमें से 3 को इमरान के समर्थकों ने ही खरीद लिया था. भैंसों के बेचे जाने से कुल 23 लाख रुपये आए थे. ये भैंसे पूर्व पीएम नवाज शरीफ द्वारा पाली गई थीं. इन 8 भैंसों में से एक भैंस सबसे अधिक 3,85,000 रुपए में बिकी. इतने सब के बाद उम्मीद है कि सरकार चार हेलीकॉप्टरों की नीलामी भी कर सकती है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री बने इमरान खान ने देश को अपने पहले संबोधन में ही घोषणा की थी कि वे अपने मितव्ययता अभियान के तहत वह कुल 102 लक्जरी कारों को नीलाम करेंगे.
वहीं इस नीलामी को लेकर खबर है कि खरीदार को आयात कर नहीं देना होगा क्योंकि बोली की कीमत में उसे पहले ही शामिल कर लिया गया है. खरीदार को सिर्फ विदहोल्डिंग ही देना होगा. इन नीलामियों से जो भी पैसा आएगा उसे सरकारी खजाने में डाला जाएगा.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शेयर की बेहद हॉट सेल्फी, फैंस हो जाएंगे फिदा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…